- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सामने आया जूनियर अंबानी का नाम, जानिए अपने पोते को क्या कहकर पुकारेंगे दादा मुकेश अंबानी
सामने आया जूनियर अंबानी का नाम, जानिए अपने पोते को क्या कहकर पुकारेंगे दादा मुकेश अंबानी
मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (reliance industries limited) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (mukesh ambani) और नीता अंबानी (nita ambani) की बहू और आकाश अंबानी (akash ambani) की पत्नी श्लोका मेहता (shloka mehta) ने इसी महीने की 10 तारीख को बेटे को जन्म दिया था। अब अंबानी फैमिली ने जूनियर अंबानी के नाम का खुलासा किया है। अंबानी फैमिली ने एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें उन्होंने घर में आए नए मेहमान के नाम का खुलासा किया है। अंबानी परिवार की तरफ से जारी स्टेटमेंट में कहा गया है- भगवान कृष्ण की कृपा और धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन अंबानी के आशीर्वाद से बेबी ब्वॉय का नाम पृथ्वी आकाश अंबानी रखा गया है। वहीं, फोटो के जरिए जारी किए गए इस स्टेटमेंट में अंबानी और मेहता फैमिली के सभी सदस्यों का नाम लिखा हुआ है।

आकाश के बेटे का नाम पृथ्वी रखने के पीछे बेहद रोचक वजह सामने आ रही है। दरअसल, बताया जा रहा है कि जब आकाश का जन्म हुआ था, तो मुकेश अंबानी को पहली बार बेटे के जन्म का पता उस समय चला था, जब वो प्लेन में थे। उसके बाद ही उन्होंने तय किया था बेटे का नाम आकाश रखेंगे। अब ऐसी कयास लगाए जा रहे है कि आकाश के बेटे के नाम के पीछे भी ऐसा ही कुछ हुआ होगा।
इससे पहले अंबानी फैमिली के प्रवक्ता ने बयान में कहा था- भगवान कृष्ण के आशीर्वाद एवं कृपा से श्लोका और आकाश अंबानी के घर पर आज बेटे ने जन्म लिया। श्लोका और आकाश भाग्यशाली माता-पिता बन गए हैं। पहली बार दादा और दादी बनने पर नीता और मुकेश अंबानी ने प्रसन्नता जाहिर की है। मां और बेटा दोनों का स्वास्थ्य ठीक है। बच्चे के जन्म के बाद मेहता और अंबानी परिवार में खुशी का माहौल है।
आपको बता दें कि आकाश और श्लोका स्कूल फ्रेंड रहे हैं। दोनों की स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से ही हुई है। श्लोका ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स डिग्री कंप्लीट की है।
एक बिजनेसलेडी होने के साथ ही श्लोका एक सोशल वर्कर भी हैं। श्लोका ने 2015 में कनेक्ट फॉर नाम से एनजीओ की शुरुआत की थी, जो जरूरतमंदों को शिक्षा, भोजन और घर उपलब्ध कराने में मदद करता है।
पिछले साल हुई आकाश-श्लोका की शादी में देश-विदेश की कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं। बॉलीवुड के स्टार्स के अलावा हॉलीवुड से भी सेलिब्रिटीज इस शादी में शरीक होने आए थे। श्लोका मेहता देश के दिग्गज हीरा कारोबारी रशेल मेहता (Russel Mehta) की बेटी हैं।
आकाश और श्लोका का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन स्विट्जरलैंड के सेंट मॉरिट्ज में रखा गया था। यह प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन तीन दिन तक चला था। इस सेलिब्रेशन में भी तमाम बड़ी हस्तियां शामिल रहीं थीं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।