- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 'मेरा कुत्ता भी नहीं करेगा ये रोल', जब इस एक्टर ने घर आए डायरेक्टर को किया था बेइज्जत
'मेरा कुत्ता भी नहीं करेगा ये रोल', जब इस एक्टर ने घर आए डायरेक्टर को किया था बेइज्जत
एंटरटेनमेंट डेस्क. गुजरे जमाने के एक्टर राज कुमार (Raaj Kumar) की आज यानी 3 जुलाई को 26वीं डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 3 जुलाई, 1996 को मुंबई में कैंसर की वजह से हुआ था। राज कुमार अपनी स्टाइल और अदाकारी के लिए फेमस थे। साथ ही उनके लिए ये बात भी बी- टाउन में मशहूर थी कि वे खुद के आगे किसी को भी तवज्जो नहीं देते थे। और यहीं वजह थी कि उन्होंने कई बार अकड़ की वजह से हिट फिल्में खो दी। बात 60 के दशक की है, जब डायरेक्टर रामानंद सागर (Ramanand Sagar) उनके घर एक फिल्म का ऑफर लेकर गए थे, लेकिन उन्हें बेइज्जती झेलनी पड़ी थी। राज कुमार ने उन्हें यह कहकर काम करने से मना कर दिया था कि ये फिल्म तो उनका कुत्ता भी नहीं करेगा। नीचे पढ़ें राज कुमार की जिंदगी से जुड़ी से कुछ अनसुनी बातें...
/ Updated: Jul 03 2022, 06:33 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
रामायण जैसा सीरियल बनाने वाले रामानंद सागर की फिल्म आंखें 1968 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म धर्मेंद्र और माला सिन्हा ने लीड रोल प्ले किया था। बता दें कि ये एक जासूसी फिल्म थी जो सुपरहिट साबित हुई थी। और इसी फिल्म में राज कुमार ने काम करने से मना कर दिया था।
ये बात सही है कि दर्शक राज कुमार की अदाकारी के दीवाने थे। उनकी डायलॉग डिलीवरी और हर स्टाइल ऑडियंस को बहुत पसंद था। उन्होंने फिल्मों में एक से बढ़कर एक रोल निभाएं, जिनके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है।
उस दौरान की रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार रामानंद सागर उनके पास फिल्म आंखें का ऑफर लेकर उनके घर पहुंचे थे। उन्होंने उन्हें फिल्म की कहानी सुनाई और उसके बाद राज कुमार ने अपने कुत्ते को आवाज दी। उन्होंने उससे पूछा- क्या तुम ये किरदार निभाना चाहते हो, तो कुत्ते ने सिर हिला था।
कुत्ते के सिर हिलाते ही राज कुमार ने रामानंद सागर से कहा- हमारा कुत्ता भी ये रोल नहीं करना चाहता है। सागर को उनकी ये हरकत पसंद नहीं आई और वे चुपचाप लौट आए। हालांकि, दोनों में अच्छी दोस्ती थी लेकिन फिर भी राज कुमार अपने आगे किसी को कुछ नहीं समझते थे।बाद में रामानंद सागर ने ये फिल्म धर्मेंद्र के साथ बनाई थी।
कम ही लोग जानते है कि फिल्मों में कदम रखने से पहले राज कुमार पुलिस में काम करते थे। वे मुंबई के एक थाने में सब इंस्पेक्टर थे। उनकी आवाज और स्टाइल की वजह से उन्हें फिल्मों के ऑफर मिले थे। उन्होंने 1952 में आई फिल्म रंगिली से इंडस्ट्री में कदम रखा था।
उन्होंने अपने करियर में मदर इंडिया, उजाला, पैगाम, वक्त, दिल एक मंदिर, हमराज, हीर रांझा, लाल पत्थर, कुदरत, काजल, पाकिजा, बुलंदी, इतिहास, मरते दम तक, देश के दुश्मन, राज तिलक, सौदागर, जवाब जैसी कई फिल्मों में काम किया। वे आखिरी बार गॉड एंड गन में नजर आए थे, जो 1995 में रिलीज हुई थी।
ये भी पढ़ें
पतियों के 'थर्ड डिग्री' को झेल चुकी हैं ये 8 TV एक्ट्रेस, एक ने तो दीवार में पटका था पत्नी का सिर
फिल्मी पोस्टर के लिए न्यूड हो चुके आमिर खान से करीना कपूर तक, मचा था हंगामा, मिली थी धमकी भी
बोल्ड-सेक्सी नजर आई TV की भयंकर परी, 7 PHOTOS में देखें अब तक का सबसे हॉट लुक
एक रात ऐसी गलती कर बैठी थी सेक्रेड गेम्स की 'कुक्कू', फिर मजबूरी के चलते उठाना पड़ा था ये कदम
बिना शादी के भी खुश हैं 45 पार कर चुकी ये 7 एक्ट्रेस, PHOTOS में देखें ऐसे जी रही बिंदास लाइफ
9 साल से लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप आदित्य रॉय कपूर, करियर की 14 फिल्मों में से सिर्फ 2 ही HIT रहीं