- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- हाइट में राजपाल यादव से लंबी है पत्नी, 10 दिन की मुलाकात में खुद से छोटे एक्टर को दे बैठी थीं दिल
हाइट में राजपाल यादव से लंबी है पत्नी, 10 दिन की मुलाकात में खुद से छोटे एक्टर को दे बैठी थीं दिल
मुंबई। एक्टर और कॉमेडियन राजपाल यादव (Rajpal Yadav) 50 साल के हो चुके हैं। 16 मार्च, 1971 को यूपी के शाहजहांपुर में पैदा हुए राजपाल यादव अपनी यूनीक कॉमिक स्टाइल के चलते घर-घर में पॉपुलर हैं। राजपाल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1999 में आई फिल्म 'दिल क्या करे' से की थी। इसमें राजपाल ने एक स्कूल वॉचमैन का किरदार निभाया था। फिल्मों में बड़े रोल न मिलने के बावजूद उन्होंने छोटे-छोटे रोल से ही बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई। वैसे, राजपाल यादव की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो अपनी फैमिली को लाइमलाइट से दूर ही रखते हैं। राजपाल से उनकी पत्नी राधा उम्र में भले ही 9 साल छोटी हैं, लेकिन कद में वो उनसे लंबी हैं।

राजपाल यादव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि लोगों को लगता है कि वो (राधा) मुझसे काफी लंबी है। लेकिन असलियत यह है कि वो मुझसे सिर्फ एक इंच लंबी (यानी 5.3 फीट) है। बता दें कि राजपाल यादव की हाइट 5 फीट 2 इंच है।
राजपाल के मुताबिक, 2002 में वो फिल्म 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ स्पाय' की शूटिंग के लिए कनाडा गए थे। वहीं एक कॉमन फ्रेंड प्रवीण डबास ने राधा से उनकी मुलाकात कराई थी। दोनों कनाडा के कैलगरी शहर में कॉफी शॉप पर मिले थे। इस मीटिंग में उन्होंने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की बातें एक-दूसरे से शेयर की थीं।
इसके बाद राजपाल ने राधा के साथ वहां साथ में 10 दिन गुजारे और इसी बीच दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। 10 दिन पूरे होने के बाद राजपाल वापस इंडिया आ गए। इंडिया आने के बाद भी दोनों की दोस्ती टूटी नहीं और फोन पर एक-दूसरे से जुड़े रहे।
तकरीबन 10 महीने बाद राधा ने इंडिया में शिफ्ट होने का फैसला लिया। इंडिया शिफ्ट होने के बाद 10 जून, 2003 को दोनों ने शादी कर ली। राजपाल की शादी में बॉलीवुड से आशुतोष राणा और रेणुका शहाणे पहुंचीं थीं।
राजपाल यादव और राधा 2 बेटियों के पेरेंट्स हैं। वहीं, राजपाल की एक बेटी उनकी पहली पत्नी करुणा से भी है, जिसका नाम ज्योति है। ज्योति के जन्म के वक्त ही उनकी मां की मौत हो गई थी।
19 नवंबर, 2017 को राजपाल ने अपनी बड़ी बेटी ज्योति की शादी पैतृक गांव कुंडरा में एक बैंकर से की है। राजपाल अक्सर अपनी बेटियों के साथ इंस्टाग्राम पर फोटोज पोस्ट करते रहते हैं।
बता दें कि राजपाल ने 1992-94 में भारतेन्दु नाट्य अकादमी से 2 साल तक एक्टिंग की ट्रेनिंग ली। बाद में वो कुछ टाइम दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में भी रहे। एक्टिंग सीखने के बाद राजपाल मुंबई आ गए।
यहां उन्होंने काफी स्ट्रगल किया और लंबे टाइम के बाद टीवी सीरियल 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' (1989-90) में काम करने का मौका मिला। यही वो शो था, जिससे उन्होंने पहचान बनाई।
राजपाल यादव ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है। इनमें मस्त, शूल, जंगल, प्यार तूने क्या किया, कंपनी, रोड, हंगामा, कल हो न हो, गर्व, टार्जन, वास्तुशास्त्र, मैंने प्यार क्यूं किया, मालामाल वीकली, फिर हेराफेरी, भागमभाग, पार्टनर, भूलभुलैया, दे दनादन, खट्टा-मीठा, कृष 3 और जुडवा 2 प्रमुख हैं।
दोनों बेटियों के साथ राजपाल यादव।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।