- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Raveena Tandon ने इस वजह से छुपाई थी बेटियों को गोद लेने की बात, 27 साल बाद एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा
Raveena Tandon ने इस वजह से छुपाई थी बेटियों को गोद लेने की बात, 27 साल बाद एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा
- FB
- TW
- Linkdin
अपने ताजा इंटरव्यू में रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने खुलासा करते हुए बताया कि वो तब बेहद डरी हुई थीं कि आखिर मीडिया इस खबर को किस तरह ट्रीट करेगा। क्या उन पर बिना शादी के मां बनने का आरोप लगाया जाएगा। रवीना के मुताबिक, वो दौर पत्रकारिता के लिहाज से उतना बेहतर नहीं था और लोग कुछ भी लिख देते थे।
रवीना टंडन (Raveena Tandon) के मुताबिक, वो यलो जर्नलिज्म का दौर था। उस वक्त किसी भी चीज से स्कैंडल क्रिएट कर दिया जाता था। जब मैंने बेटियों को गोद लिया था तो ये बात मैंने पहले किसी को नहीं बताई थी। मैंने तब तक सबसे ये बात छुपाकर रखी थी, जब तक बेटियों ने 10वीं क्लास पास नहीं कर ली।
उसके बाद बेटियां मेरे साथ शूटिंग पर जाने लगीं। इसके बाद हर किसी ने ये पूछना शुरू कर दिया कि ये लड़कियां कौन हैं? फिर धीरे-धीरे मैंने लोगों को उनके बारे में बताना शुरू किया था। तब हर चीज का इतना डर रहता था कि अगर आप कुछ भी कहते हैं तो पता नहीं लोग उसका क्या मतलब निकाल लेंगे। अखबार वाले कहेंगे कि इन्हें गुपचुप तरीके से बच्चा हो गया।
रवीना टंडन (Raveena Tandon) के मुताबिक, अपने बारे में लोगों के गॉसिप्स से बचने के लिए ही मैंने काफी समय तक इस बात को छुपा कर रखा था। बता दें कि अब रवीना टंडन की दोनों बेटियों पूजा और छाया की शादी हो चुकी है। यहां तक कि दोनों बेटियां मां और रवीना टंडन अब बन चुकी हैं। रवीना के मुताबिक, उनकी दोनों बेटियां एक अच्छी दोस्त की तरह हैं।
रवीना (Raveena Tandon) के मुताबिक, जब मेरी शादी हुई थी, तो वो दोनों मेरे साथ कार में बैठी थीं। मेरी दोनों बेटियां मुझे शादी के मंडप तक ले गई थीं। रवीना के मुताबिक, वो अपनी बड़ी बेटी छाया से सिर्फ 11 साल बड़ी हैं। जब मैं अपनी लड़कियों को लेकर आई थी, तब मैं 22 साल की थी और मेरी बड़ी बेटी छाया 11 की। इसलिए वो मेरे लिए एक दोस्त की तरह है। हां रिश्ते में मैं उसकी मां और उसके बच्चों की नानी हूं।
इससे पहले, एक अन्य इंटरव्यू में रवीना (Raveena Tandon) ने कहा था कि पूजा और छाया को गोद लेने का फैसला मेरा अपना था। रवीना बताती हैं कि अपने इस फैसले पर विचार उन्होंने 1994 में तभी शुरू कर दिया था, जब उनकी फिल्म 'मोहरा' रिलीज नहीं हुई थी। उन्होंने बताया था कि वो और उनकी मां अक्सर वीकेंड पर आशा सदन जाते थे।
आशा सदन एक अनाथालय है। जब उनके कजिन की डेथ हुई तो उन्होंने पाया कि बच्चियों के गार्जियन उनका ठीक से खयाल नहीं रख रहे थे। इसके बाद वो छाया और पूजा को अपने साथ घर ले आईं। उन्होंने तब ज्यादा नहीं सोचा। यह नैचुरली था। रवीना (Raveena Tandon) के मुताबिक, मैं पूजा और छाया को वो जिंदगी देना चाहती थी, जो उनका हक है। मैं कोई करोड़पति नहीं थी, लेकिन इतना जानती थी कि मैं इन बच्चियों को बेहतर भविष्य दे सकती हूं।
रवीना (Raveena Tandon) के मुताबिक, बहुत से लोगों ने तब नेगेटिव बातें की थीं। लोग कहते थे कि न जाने तब क्या होगा, जब मेरी शादी होगी। लोग कहते थे कि कोई मुझसे शादी नहीं करेगा क्योंकि उनके साथ ये दोनों बेटियां उनके पार्टनर के लिए बोझ की तरह हो जाएंगी। लेकिन, मैंने किसी की नहीं सुनी। मुझे खुशी है कि मेरे पति और ससुराल वालों ने भी पूजा और छाया को उतना ही प्यार दिया है, जितना मैं उनसे करती हूं।
ये भी पढ़ें :
Mouni Roy Wedding: दोस्तों ने जमकर लगाई दुल्हनिया को हल्दी, फूलों की बारिश के बीच हुई मेहंदी सेरेमनी
कभी पीठ दिखाई तो कभी पहनी बिना बटन लगाए पैंट, देखें Urfi Javed की हद पार करने वाली 8 बोल्ड PHOTOS
क्या Ex बहू को तलाक के लिए दोषी मानते है Nagarjuna, Samantha Ruth Prabhu को लेकर कही ये बड़ी बात