- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- क्या करीना कपूर से इतना ज्यादा डरते हैं सैफ अली खान, खोला पत्नी से जुड़ा एक चौंकाने वाली बात का राज
क्या करीना कपूर से इतना ज्यादा डरते हैं सैफ अली खान, खोला पत्नी से जुड़ा एक चौंकाने वाली बात का राज
मुंबई. करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक आइडल कपल के तौर पर देखा जाता है। शादी के इतने साल बाद भी दोनों के बीच कभी भी लड़ाई-झगड़े की बात सामने नहीं आई। दोनों अक्सर एक-दूसरे का साथ एन्जॉय करते नजर आते हैं। बता दें कि करीना-सैफ इसी साल फरवरी में दूसरे बेटे के पेरेंट्स बने है। दोनों ही अपने बेटों का अच्छी तरह से ध्यान रखते हैं। इसी बीच सैफ ने एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने ऐसा कुछ कह दिया कि उनकी बातों से यह लग रहा है कि वे पत्नी करीना से बहुत ज्यादा डरते हैं। नीचे पढ़े आखिर सैफ अली खान ने करीना की किस बात को लेकर ऐसा कहा...

सैफ अली खान हाल ही में एक चैट शो में पहुंचे थे। इस शो में हेयरकट को लेकर कई सारी बातें हुई। सैफ ने हेयरकट के टॉपिक पर करीना और खुद को लेकर भी बातें की। उन्होंने बात करने का सिलसिला बढ़े ही मजाकिया अंदाज में शुरू किया।
करीना के हेयरकट को लेकर सैफ ने कहा- अगर मैं ऐसा करूंगा तो वो मुझे मार डालेगी। मेरे लिए तो यह बहुत ही अनप्रोफेशनल रहेगा अगर मैं उसके बाल काटने की कोशिश भी करूं। वो नेशनल प्रॉपर्टी है।
सैफ ने इंटरव्यू को आगे बढ़ाते हुए कहा- हम अभी भी इंडस्ट्री में बिजी है। इस लिहाज से हम एक-दूसरे के बाल नहीं काट सकते। हां, वो मेरे बालों के साथ खेल सकती है लेकिन खुशकिस्मती से उसने अभी तक ऐसा नहीं किया।
शो में सैफ अली खान ने पहली बार इस बात का भी खुलासा किया कि उनके बाल बहुत ज्यादा खराब हुआ करते थे। शो में सैफ को उनकी पुरानी फिल्मों के सीन्स भी दिखाए गए, जिनमें उनका हेयरकट अलग तरह का होता था। इस पर उन्होंने कहा- सही में मेरा हेयरकट बहुत ही बुरा था।
बता दें कि सैफ और करीना के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग देखने को मिलती है। करीना, सैफ की दूसरी पत्नी है। करीना से पहले सैफ ने खुद से 13 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की थी। हालांकि, यह शादी 13 साल चल पाई और फिर दोनों अलग हो गए। दोनों के 2 बच्चे है सारा अली खान और इब्राहिम अली खान।
अमृता सिंह से अलग होने के कुछ साल बाद सैफ की जिंदगी में करीना ने एंट्री ली। दोनों ने एक-दूसरे को कई सालों तक डेट किया और लिव-इन में भी रहे। और आखिरकार दोनों ने 2012 में शादी कर ली।
सैफ-करीना 2 बच्चों के पेरेंट्स हैं। कपल अभी इंडस्ट्री में एक्टिव है। करीना ने बेटे तैमूर अली खान के पैदा होने के बाद फिल्में में काम करना कम कर दिया था। वे साल में 1-2 फिल्मों ही करती है। उनकी अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा है, जिसमें वे आमिर खान के साथ नजर आएंगी।
बात सैफ के वर्कफ्रंट की करें तो वे अपकमिंग फिल्म भूत पुलिस में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडिज और यामी गौतम है। इसके अलावा वे प्रभास के साथ फिल्म आदिपुरुष में भी नजर आएंगे।