- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- सलमान की इस एक्ट्रेस ने आखिर क्यों शादी के 31 साल बाद पति को लेकर किया ये चौंकाने वाला खुलासा
सलमान की इस एक्ट्रेस ने आखिर क्यों शादी के 31 साल बाद पति को लेकर किया ये चौंकाने वाला खुलासा
- FB
- TW
- Linkdin
सलमान खान (salman khan) के साथ मैंने प्यार किया में उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया। भाग्यश्री ने सुमन का रोल निभाया था लेकिन इस फिल्म की कामयाबी के तुरंत बाद ही उन्होंने शादी कर ली थी और फिल्मों को अलविदा कह दिया था।
भाग्यश्री के फिल्में छोड़ने के बाद फैन्स को जोरदार झटका लगा था। इस बात को लेकर अब जाकर भाग्यश्री ने बहुत ही मजेदार खुलासा भी किया है। उन्होंने पति को लेकर भी कई राज खोले।
भाग्यश्री ने हिमालय के साथ शादी के बाद बॉलीवुड को टाटा कहने को लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा- बेचारा, उसे उन सारे फैन्स खूब गालियां दी होंगी जो इस बात से नाराज थे कि वो मुझे शादी करके बॉलीवुड से दूर ले गया। हर कोई उसे गाली देता होगा।
उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि उस समय सिर्फ मैं ही थी जो उससे प्यार करती थी लेकिन हम दोनों ही यंग थे और एक दूसरे से प्यार करते थे। अब मुझे समझ आता है कि ईर्ष्या में जाना बहुत आसान है क्योंकि कोई भी नहीं चाहेगा कि आपकी गर्लफ्रेंड या पत्नी सबकी आंखों का तारा बने।
फिल्म मैंने प्यार किया को लेकर भाग्यश्री इंटरव्यू में कहा- मैंने सूरज बड़जात्या जी से कहा कि मुझे फिल्म नहीं करनी है। इस चीज को वह समझ नहीं पाए। फिल्म का सब्जेक्ट काफी खूबसूरत था और उन्होंने जिस तरह से मुझे फिल्म की स्टोरी बताई थी, मुझे अच्छी लगी थी। आखिर में जब वह मेरे से पूछते थे कि क्या मैं यह फिल्म करना चाहूंगी तो मैं उन्हें कहती थी कि मुझे स्क्रिप्ट तो पसंद आई, लेकिन मैं फिल्म नहीं करूंगी।
भाग्यश्री ने बताया- सूरज जी मेरे पास सात बार वापस आए, वह भी स्क्रिप्ट में बदलाव के साथ। मुझे फिल्म करने के लिए बहुत मनाया भी लेकिन हर बार मैं उन्हें एक नया बहाना बनाकर फिल्म के लिए इनकार कर देती थी। इसके बाद जब वह आठवीं बार मेरे पास आए तो मैंने फिल्म के लिए हामी भरी।
उन्होंने कहा- मैं वाकई इस फिल्म को नहीं करना चाहती थी। आगे की पढ़ाई के लिए मैं विदेश जाना चाहती थी, एडमिशन भी सिक्योर हो चुका था। मेरे पापा चाहते थे कि मैं भारत में ही रहकर पढ़ाई पूरी करूं। इस बात पर हमारे घर में रोज बहस होती थी। यह तब की बात है, जब मुझे मैंने प्यार किया फिल्म मुझे ऑफर हुई थी।
आपको बता दें कि भाग्यश्री ने फिल्म की शूटिंग के बीच में घरवालों के खिलाफ जाकर मंदिर में हिमालय से शादी की थी। शादी में सलमान खान और सूरज बड़जात्या के साथ फिल्म के क्रू मेंबर शामिल हुए थे।
कुछ महीने पहले भाग्यश्री ने अपनी शादी की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा था- एक बार की बात है, एक छोटी लड़की थी। शादी- एक सपना, कुछ लोगों के लिए एडवेंचर, जर्नी, फेरीटेल, एक अजूबा और एक सवाल... इन सबको बता पाना बहुत मुश्किल है लेकिन आप इसके साथ आगे बढ़ते हैं। मेरी जिंदगी में बदलाव का यह वो पल है, जिसे मैं कभी भूल नहीं सकती हूं।
उन्होंने आगे लिखा था- मेरा दिल उस वक्त बहुत तेज धड़क रहा था, मेरे पैर बिल्कुल जम से गए थे और मेरी आंखों में आंसू थे और चेहरे पर हल्की सी मुस्कान थी। मैं फिर से उस पल को जी सकती हूं, आपमें से कितने लोगों ने इस पल को जिया है? मेरे साथ अपने इस पल को बांटे।