- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पोछा लगाती दिखी एक्ट्रेस तो लोगों ने उड़ाया मजाक, एक बोला भाई न होता तो बहुत पहले ये करना पड़ता
पोछा लगाती दिखी एक्ट्रेस तो लोगों ने उड़ाया मजाक, एक बोला भाई न होता तो बहुत पहले ये करना पड़ता
मुंबई। कोरोना वायरस के चलते इन दिनों देशभर में लॉकडाउन है। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में कैद हैं। इस दौरान सभी ने अपने नौकरों को छुट्टी दे दी है, जिसके चलते घर के सारे काम भी उन्हीं को करने पड़ रहे हैं। इसी बीच, सलमान खान के साथ फिल्म 'वीर' में काम कर चुकी एक्ट्रेस जरीन खान की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिनमें जरीन अपने घर की बालकनी में पोछा लगाती नजर आ रही हैं। इस दौरान जरीन का लुक काफी बदला-बदला नजर आया। जरीन की फोटो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं।
19

एक शख्स ने जरीन खान पर कमेंट करते हुए लिखा- भगवान ने अब हर इंसान को एक समान कर दिया है। वहीं एक ने पूछा- क्या ये सलमान खान का घर है?
29
एक और शख्स ने जरीन पर तंज कसते हुए कहा- सलमान खान नहीं होता तो इसको ये सब बहुत पहले ही करना पड़ता।
39
एक शख्स ने जरीन पर कमेंट करते हुए लिखा, कितनी मोटी हो गई है ये कि बैठते तक नहीं बन रहा है।
49
जरीन को सलमान की खोज माना जाता है। 'वीर' से सल्लू ने जरीन को बॉलीवुड का टिकट दिला दिया था।
59
हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल रही, लेकिन इस फ्लॉप फिल्म में भी जरीन की एक्टिंग की हर किसी ने तारीफ की।
69
14 मई, 1987 को मुंबई में जन्मी जरीन 33 साल की हो चुकी हैं। 22 साल की उम्र में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली जरीन आज भी बड़ी कामयाबी की तलाश में हैं। नाकाम होती फिल्मों के चलते उनका करियर बहुत धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।
79
जरीन अब काफी स्लिम दिखाई देती हैं, लेकिन एक समय उनका वजन 100 किलो था। हालांकि, अब उनका वजन 60 किलो है। यानी उन्होंने अपना 40 किलो वजन घटा लिया है।
89
2011 में जरीन खान ने फिल्म 'रेडी' के गाने 'केरेक्टर ढीला है..' पर डांस किया था। यह गाना काफी पॉपुलर हुआ था।
99
पिछले 6 सालों में जरीन ने सिर्फ 5 फिल्मों में काम किया है, जिसमें दो फिल्मों में उन्होंने अपीयरेंस रोल किया, जबकि एक तमिल और पंजाबी फिल्म रही।
Latest Videos