- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- बिग बैनर-तगड़ा बजट, फिर भी बॉक्सऑफिस पर फेल हुई ये फिल्में, लिस्ट में इन 2 सुपरस्टार की मूवी भी शामिल
बिग बैनर-तगड़ा बजट, फिर भी बॉक्सऑफिस पर फेल हुई ये फिल्में, लिस्ट में इन 2 सुपरस्टार की मूवी भी शामिल
- FB
- TW
- Linkdin
रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर की फिल्म शमशेरा के हालात देखकर कहा जा रहा है कि यह फिल्म 50 करोड़ रुपए भी नहीं कमा पाएगी। फिल्म ने पहले दिन 10 करोड़ रुपए ही कमाए। बता दें कि फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपए है। क्रिटिक्स का कहना है कि फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले में दम नहीं है।
अजय देवगन की होम प्रोडक्शन फिल्म रन वे 34 भी बॉक्सऑफिस पर पानी मांगती नजर आई। इसी साल ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ने महज 53 करोड़ रुपए की कमाई की जबकि इसका बजट 105 करोड़ रुपए है। फिल्म में अजय देवगन के साथ अमिताभ बच्चन और रकुलप्रीत सिंह लीड रोल में है।
वहीं, यशराज के बैनर तले बनी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को करीब 200 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था। लेकिन ये फिल्म भी बॉक्सऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त और मानुषी छिल्लर लीड रोल में है। बता दें कि फिल्म अपनी लागत का आधा भी वसूल नहीं कर पाई। फिल्म ने महज 70 करोड़ रुपए की ही कमाई की।
नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट जैसे बिग बैनर के तले बनी फिल्म हीरोपंती 2 तो कब आई और कब चली गई पता ही नहीं चला। फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ तारा सुतारिया लीड रोल में है। 70 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 35 करोड़ रुपए ही कमाए।
कंगना रनोट की धाकड़ ने रिलीज से पहले खूब सुर्खियां बंटोरी। लेकिन रिलीज होते ही यह फिल्म चारों खाने चित हो गई। हालात यह भी रहे कि दर्शकों की कमी के कारण के कारण फिल्म के शोज तक कैंसिल करना पड़े। सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट, सोहेल मकलाई प्रोडक्शंस और एसाइलम फिल्मों के बैनर तले बनी फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर करीब 4 करोड़ रुपए की कमाई की, जबकि फिल्म का बजट 85 करोड़ रुपए रुपए है।
अक्षय कुमार, कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडिज की फिल्म बच्चन पांडे भी फ्लॉप ही साबित हुई। फिल्म को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया था। 180 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर महज 73 करोड़ रुपए ही कमाए।
वहीं, यशराज फिल्म्स जैसे बड़े बैनर तले बनी फिल्म जयेशभाई जोरदार भी सुपरफ्लॉप साबित हुई। रणवीर सिंह की फिल्म बॉक्सऑफिस पर महज 26 करोड़ रुपए ही कमा पाई जबकि इस फिल्म का बजट 90 करोड़ रुपए है।
ये भी पढ़ें
पूल पार्टी से हैंगआउट तक, 48 घंटे प्रियंका चोपड़ा ने मनाया बर्थडे, बिकिनी के साथ सेक्सी लुक में आई नजर
Deepesh Bhan Last Rites: फूट-फूटकर रोई 'मलखान' की पत्नी, को-स्टार्स भी नहीं रोक पाए आंसू
रूमाल बराबर कपड़े का टॉप पहन दिशा पाटनी ने ढाया कहर, उर्फी जावेद की ट्रांसपेरेंट ड्रेस ने मचाया बवाल
आखिर क्यों फ्लॉप साबित हुई 150 करोड़ की शमशेरा, जानें फिल्म से जुड़ी इन 8 कमियों का बारे में
बेहद फिट होने के बावजूद कम उम्र में दुनिया छोड़ गए ये 8 TV स्टार्स, कोई 38 तो कोई था 45 साल का
कौन है बांग्ला फिल्मों की वह फ्लॉप हीरोइन, जिसके घर में कचरे की तरह फैले मिले 21 करोड़ से ज्यादा रुपए