- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Shivangi Joshi ने रेड लहंगा पहन Valentine's Day पर चुराया फैंस का दिल, तस्वीरें देख ठहर जाएंगी आपकी नजर
Shivangi Joshi ने रेड लहंगा पहन Valentine's Day पर चुराया फैंस का दिल, तस्वीरें देख ठहर जाएंगी आपकी नजर
मुंबई. शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार हैं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की नायरा इतनी हसीन है कि जब भी इनकी तस्वीर सोशल मीडिया पोस्ट होती है वैसे ही वायरल हो जाती है। शिवांगी जोशी वैलेंटाइन डे ( Valentine's Day) पर अलग अंदाज में दिखाई दीं। जहां इस लड़कियां वेस्टर्न ड्रेस में नजर आती हैं, वहीं एक्ट्रेस ने बेहद ही खूबसूरत ट्रेडिशनल ड्रेस से खुद को संवारा था। आइए देखते हैं शिवांगी जोशी कैसे वैलेंटाइन डे पर हुस्न परी बनी नजर आईं....
- FB
- TW
- Linkdin
)
शिवांगी जोशी ने अपना वैलेंटाइन डे किसके साथ मनाया इसका तो पता नहीं। लेकिन इंस्टाग्राम पर उन्होंने फैंस को ट्रीट देते हुए बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट किए हैं।
शिवांगी रेड डिजाइनर लहंगा पहने दिखाई दीं। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा सा मांग टीका और गले में हार पहनकर खुद को संवारती नजर आईं।
अदाकारा ने बालों लंबी चोटी बना रखी थी। इसके साथ ही उन्होंने न्यूड मेकअप कर रखा था। पिंक लिपिस्टिक के साथ वो पूरे लुक को कंप्लीट करती दिखाई दीं।
शिवांगी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए फैंस को हैप्पी वैलेंटाइन्स डे कहा। एक्ट्रेस की तस्वीरें पर फैंस ने खूब प्यार बरसाया। वहीं कुछ लोगों को कार्तिक (मोहसिन खान) की याद आ गई। एक यूजर ने लिखा, ' कार्तिक के स्टाइल में हाय।'
बता दें कि 'ये रिश्ता क्या कहलता है' शो के दौरान शिवांगी और मोहसिन के अफेयर की अफवाह भी उड़ी थी। बाद में दोनों के ब्रेकअप की भी खबर आईं। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों अभी भी साथ हैं।
दोनों एक म्यूजिक वीडियो TeriAda में नजर आने वाले हैं। कायरा (नायरा-कार्तिक) के प्रशंसक इस वीडियो को टीजर देखकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
बता दें कि शिवांगी जोशी 'बालिका वधू-2 ' में नजर आ रही हैं। इस सीरियल में भी उनके काम को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं, शिवांगी और मोहसिन प्रोड्यूसर राजन शाही के नए शो में भी नजर आने वाले हैं।
और पढ़ें:
AJAY DEVGN की पहली वेब सीरीज RUDRA का ट्रेलर लॉन्च, एशा देओल पर भारी पड़ी राशि खन्ना
Valentine's Day पर रोमांटिक हुई Monalisa, शॉर्ट ड्रेस में पति संग इश्क में डूबी आईं नजर, देखें Video