- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- बरात लेकर निकले आदित्य नायराण का पड़ा इन लोगों से भी पाला, बिना ये काम किए नहीं उतर पाए कार से
बरात लेकर निकले आदित्य नायराण का पड़ा इन लोगों से भी पाला, बिना ये काम किए नहीं उतर पाए कार से
- FB
- TW
- Linkdin
आदित्य के साथ गाड़ी में मौजूद लोग किन्नर को पैसे देते हैं। पैसे मिलने के बाद ही किन्नर आदित्य की गाड़ी का आगे बढ़ने देते हैं।
आदित्य की बरात की फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फोटोज में आदित्य के पिता और दिग्गज सिंगर उदित नारायण हाथ में नोट लेकर डांस कर रहे हैं। वहीं आदित्य की मां दीपा की भी खुशी देखने लायक है।
जो फोटो सामने आई है उसमें इस्कॉन मंदिर पहुंचे आदित्य दुल्हन बनीं श्वेता को एक नजर देखने के लिए हैरान-परेशान नजर आए। आदित्य ने इस दौरान क्रीम-गोल्डन रंग की शेरवानी, साफा, गले में मोतियों की माला पहन रखी थी। उन्होंने गॉगल भी लगा रखा था।
सामने आई फोटोज में दूल्हा-दुल्हन दोनों ने मैचिंग कलर की आउटफिट कैरी कर रखी है। आदित्य जहां क्रीम-गोल्डन शेरवानी में दिखे, वहीं, श्वेता भी क्रीम-गोल्डन लहंगा पहने बेहद खूबसूरत नजर आई।
बरातियों के साथ खड़े आदित्य अपनी दुल्हन को देखने का प्रयास कर थे। उनके चेहरे पर थोड़ी परेशानी भी नजर आई।
शादी के बाद एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। इस रिसेप्शन में बॉलीवुड सेलेब्स को न्योता भेजा गया है।
उदित नारायण ने बताया कि बेटे आदित्य की शादी का न्योता पीएम मोदी, अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा जी, धर्मेंद्र जी, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और माधुरी दीक्षित को भेजा है, लेकिन कोविड केस के बढ़तों को देखते हुए पता नहीं कि ये सभी आएंगे या नहीं।