- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सूर्यवंशी ट्रेलर, फैन्स बोले फिल्म अक्षय की लेकिन धांसू एंट्री के साथ महफिल लूट ले गए अजय देवगन
सूर्यवंशी ट्रेलर, फैन्स बोले फिल्म अक्षय की लेकिन धांसू एंट्री के साथ महफिल लूट ले गए अजय देवगन
मुंबई. अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सूर्यवंशी' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 4 मिनट 15 सेकेंड के इस ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन और ड्रामा देखा जा सकता है। फिल्म में अक्षय ताबड़तोड़ एक्शन और दमदार डायलॉग्स डिलीवरी करते नजर आ रहे हैं। वहीं, ट्रेलर में अजय देवगन की धांसू एंट्री देखकर सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच अक्षय और अजय में जंग छिड़ गई है। फिल्म में अक्षय के साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में है।
18

सूर्यवंशी का ट्रेलर देखकर फैन्स कह रहे हैं फिल्म तो पूरी अक्षय कुमार की लेकिन धांसू एंट्री मारकर अजय देवगन पूरी महफिल लूट ले गए हैं।
28
रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म सूर्यवंशी के ट्रेलर में अक्षय कुमार की कोई खास एंट्री नहीं दिखाई गई है, वो सामान्य रूप से दर्शकों के सामने आए।
38
वहीं, अजय देवगन अपने सिंघम वाले स्टाइल में ही गाड़ी घुमाते हुए उतर रहे हैं। फैंस का कहना है कि सूर्यवंशी के 4 मिनट लंबे ट्रेलर में अगर दर्शक कहीं तालियां बजाने पर मजबूर हो जाते हैं तो वो अजय देवगन की धांसू एंट्री है।
48
ट्विटर पर एक फैन ने लिखा है, 'जब सिंघम की एंट्री होती है तो लोग अपने आप ही तालियां बजाने लगते हैं। यह अजय देवगन की पावर है।' एक अन्य ने कमेंट किया, 'सिंघम की एंट्री, पूरी सूर्यवंशी फिल्म पर भारी पड़ने वाली है।'
58
ट्रेलर में एक से बढ़कर एक डायलॉग्स भी सुनने को मिले। अक्षय कहते हैं- 'मुंबई पुलिस पासपोर्ट पर रिलीजन देखकर गोली नहीं चलाती, क्रिमिनल रिकॉर्ड देखर ठोकती है'।
68
रोहित शेट्टी की इस फिल्म में सूर्यवंशी यानी अक्षय मुंबई को आतंक से बचाने आएंगे। ट्रेलर में मुंबई में हुए अब तक के आतंकी हमलों का जिक्र किया गया है, साथ ही लश्कर से भी जुड़ी कई बातें फिल्म में हैं।
78
अक्षय की इस एक्शन पैक्ड फिल्म में इस बार सिंघम और सिंबा का भी तड़का देखने को मिलेगा यानी फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी हैं।
88
फिल्म 24 को रिलीज होगी। 'सूर्यवंशी' के ट्रेलर को फैंस से भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
Latest Videos