- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 8 PHOTOS में देखें अंदर से इतना आलीशान और स्टाइलिश है मलाइका अरोड़ा का घर, हर कोना है क्लासी
8 PHOTOS में देखें अंदर से इतना आलीशान और स्टाइलिश है मलाइका अरोड़ा का घर, हर कोना है क्लासी
एंटरटेनमेंट डेस्क. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों अपनी अपकमिंग रियलिटी सीरीज मूविंग इन विद मलाइका (Moving In With Malaika) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। इस सीरीज की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है और इस शूट के दौरान ही मलाइका के आलीशान घर की झलक भी देखने को मिली है। जैसे ही मलाइका के लग्जीरियस घर की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, हर कोई इसकी तारीफ किए बिना खुद को रोक नहीं पाया। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि उनका घर उन्हीं की तरह बेहद स्टाइलिश और शानदार है। नीचे देखें मलाइका अरोड़ा के बेहतरीन और लग्जीरियस घर की INSIDE PHOTOS...

आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने अपने पहले डिजिटल शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है, जिसमें उनके आलीशान घर की झलक भी देखने को मिली है। मूविंग इन विद मलाइका की रिलीज से पहले डिज्नी हॉटस्टार ने उनके घर की इनसाइड फोटोज शेयर की हैं।
मलाइका अरोड़ा का घर अंदर से दिखने में सुपर क्लासी और एलीगेंट है। उन्होंने अपने घर को स्टाइलिश झूमर और क्लासी फर्नीचर से सजाकर रखा है।
उन्होंने अपने घर के हर कोने को फ्लावर पॉट से लेकर सजावट की अन्य चीजों से डेकोरेट किया है। उनका डाइनिंग हॉल तक बेहद शानदार है।
मलाइका अरोड़ा ने अपने बेडरूम को सिम्पल लुक दिया। दीवारों पर लाइट कलर यूज किया है, साथ मैचिंग कलर के पर्दे भी लगा रखे है।
मलाइका अरोड़ा ने घर के एंट्रेस पर बहुत ही शानदार तरीके से अपना नाम लिखवाया है। मैन डोर को भी उन्होंने शानदार कलर के पेंट करवाया है, जो देखने में अच्छा लग रहा है।
उनके घर का किचन ग्रे-ब्लू कलर की थीम पर है। इसमें काफी सारे शेल्फ है और ज्यादातर एरिया को कवर करके रखा गया है।
आपको बता दें कि मलाइका के शो मूविंग इन विथ मलाइका में उनके दोस्त और फैमिली मेंबर्स भी गेस्ट अपीयरेंस करते नजर आएंगे। फराह खान भी शो में नजर आएंगी।
रिपोर्ट्स की मानें तो मूविंग इन विद मलाइका अगले महीने की 5 तारीख से डिज्नी हॉटस्टार पर सोमवार-गुरुवार दिखाया जाएगा। इस शो को लेकर वह काफी एक्साइटेड हैं।
ये भी पढ़ें
30 साल में सुनील शेट्टी ने की 100 से ज्यादा फिल्में, दर्जनभर भी BOX OFFICE पर नहीं हो पाई HIT
1 रोल के लिए अपने शरीर तक से खिलवाड़ तक चुके हैं ये 6 स्टार्स, इस एक्टर की हालत देख उड़ गए थे होश
इस डायरेक्टर ने सरेआम खोली सनी देओल की पोल, गंभीर आरोप लगाते हुए किए कई चौंकाने वाले खुलासे
इन हरकतों की वजह से FLOP अक्षय कुमार हुए 2 फिल्मों से आउट, ये स्टार्स भी हो चुके हैं Replace
DISASTER रहे अजय देवगन के शुरुआती 10 साल, दनादन साइन की 38 फिल्में, सिर्फ 5 हुई BOX OFFICE पर HIT
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।