- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जानें कौन-कौन है ललित मोदी से इश्क लड़ा रही सुष्मिता सेन के परिवार में, गोद ली बेटियां हो गई इतनी बड़ी
जानें कौन-कौन है ललित मोदी से इश्क लड़ा रही सुष्मिता सेन के परिवार में, गोद ली बेटियां हो गई इतनी बड़ी
एंटरटेनमेंट डेस्क. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों आईपीएल फाउंडर और बिजनेसमैन ललित मोदी (Lalit Modi) के साथ अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज के बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे है। कोई कह रहा है कि दोनों ने शादी कर ली है तो कुछ दोनों के रिश्तें पर मजाक भी बना रहा है। वैसे, आपको बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं जब सुष्मिता के अफेयर की खबर सुर्खियां बंटोर रही है। इससे पहले भी कई बार अपनी रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रही है। सुष्मिता अपने लव-अफेयर को लेकर तो लाइमलाइट में बनी रहती है लेकिन उनकी फैमिली के बारे में कम ही जानते है। नीचे पढें सुष्मिता सेन के फैमिली मेंबर्स के बारे में...

सुष्मिता सेन का जन्म 1975 में हैदराबाद के तेलंगाना में हुआ था। उन्होंने 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर दुनियाभर में देश का नाम रोशन किया था। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। हालांकि, उनकी फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा।
सुष्मिता सेन की फैमिली की बात करें तो उनके पिता शुबीर सेन इंडियन एयरफोर्स में विंग कमांडर रहे है। हालांकि, अब वे रिटायरमेंट की लाइफ एन्जॉय कर रहे है। उन्होंने एक बार अपनी बेटी की शादी के सवाल पर जवाब देते हुए कहा था- क्या आपको लगता है कि मैंने अपनी बेटी की परवरिश इस तरह की है वो किसी की पत्नी के नाम से पहचानी जाए।
वहीं, बात सुष्मिता सेन की मां सुभ्रा सेन की करें तो वे एक ज्वैलरी डिजाइनर है। उनका दुबई में ज्वैलरी स्टोर भी है। सुभ्रा ने हमेशा अपनी बेटी को आगे बढ़ाने का हौसला दिया और यहीं वजह है कि वे मिस यूनिवर्स का ताज अपने सिर सजा सकी।
सुष्मिता सेन का एक भाई है, जिसका नाम है राजीव सेन। राजीव लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। उनका पत्नी चारू असोपा से तलाक होने वाला है। आपको बता दें कि राजीव मॉडल के साथ एंटरप्रोन्योर भी है। चारू से शादी से पहले उनका नाम कृतिका सेंगर और कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन से जुड़ चुका है।
बात सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा की करें तो वे एक टीवी एक्ट्रेस है, जिन्होंने कुछ सीरियलों में भी काम किया है। चारू ने राजीव सेन से जून 2019 में शादी की थी। शादी के बाद से दोनों के बीच रिश्ता कुछ खास नहीं रहा। कपल की एक बेटी है लेकिन दोनों तलाक ले रहे है।
सुष्मिता सेन ने दो बेटियां गोद ली है, जो अब काफी बड़ी हो गई है। उन्होंने 24 साल की उम्र में बेटी रेनी को गोद लिया था, जो अब 22 साल की हो चुकी है। रेनी एक्टिंग के साथ सिंगिंग में भी एक्सपर्ट है। उन्होंने दर्शील सफारी के साथ शॉर्ट फिल्म में भी किया है। वे अपनी मां के साथ फैशन शोज में रैम्प वॉक भी कर चुकी है। वहीं, सुष्मिता की छोटी बेटी अलीशा अभी 12 साल है और पढ़ाई कर रही है।
ये भी पढ़ें
क्या सुष्मिता सेन-ललित मोदी को बुरी नजर से बचाना चाहते है रणवीर सिंह, बहन के नए रिश्ते पर भाई हैरान
46 साल की सुष्मिता सेन के इन बोल्ड फैसलों को जान हिल जाएगा दिमाग, दिल लगाने और तोड़ने में है माहिर
3 साल से पर्दे से गायब ऋतिक रोशन, फिर भी मेकर्स ने लगाया करोड़ों का दांव, इसलिए उठाया रिस्क
PHOTOS: खूबसूरती में बहू को टक्कर देती हैं प्रियंका चोपड़ा की सास, दोनों की उम्र में है इतना अंतर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।