- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- मलाइका अरोड़ा-विराट कोहली समेत ये 4 सेलेब्स पीते हैं सबसे महंगा पानी,कीमत और फायदे जानकर चौंक जाएंगे
मलाइका अरोड़ा-विराट कोहली समेत ये 4 सेलेब्स पीते हैं सबसे महंगा पानी,कीमत और फायदे जानकर चौंक जाएंगे
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड सेलेब्स हो या फिर क्रिकेटर...अपने फिटनेस को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। जिम, योगा के साथ-साथ वो अपने डाइट में कुछ ऐसी चीजों को शामिल करते हैं जो उन्हें अंदर से इतना मजबूत करता है कि उसका असर बाहर भी देखने को मिलता है। जिसमें एक चीज है पानी। पानी जीवन का सबसे अहम हिस्सा है। कहा जाता है कि खूबसूरती और अंदरुनी सिस्टम को बनाए रख के लिए दिन भर में 8 से 10 गिलास पानी लेना चाहिए। मलाइका अरोड़ा(Malaika arora), विराट कोहली (Virat kohli) समेत चार सेलेब्स हैं जो सबसे महंगा पानी पीते हैं। आइए नीचे जानते हैं उनके बारे में...

मलाइका अरोड़ा ब्लैक वाटर (Black Water) पीती हैं। जिम से निकलने के बाद अक्सर उनके हाथों में ब्लैक वॉटर की बोतल देखा जाता है। जहां नॉर्मल पानी की कीमत 20-30 रुपए के बीच होती है। वहीं ब्लैक वॉटर की एक बोतल की कीमत 4000 हजार होती है। 48 साल की उम्र में अदाकारा की खूबसूरती का राज ये ब्लैक वाटर भी है।
उर्वशी रौतेला (urvashi rautela) भी ब्लैक वाटर का सेवन करती हैं। इस स्पेशल वाटर में पीएच लेवल (pH )अधिक होता है। जिसके कारण एसिडिटी की शिकायत नहीं होती है। 'ब्लैक वाटर' में pH लेवल 8.0 से अधिक पाया जाता है। जबकि नॉर्मल वाटर में pH लेवल 6.5 के करीब होता है।
मैदान अपने बैटिंग से सबको हैरान करने वाले विराट कोहली के डाइट में तो सबकुछ स्पेशल होता है। खाने से लेकर पीने तक की हर चीज खास होती है। विराट कोहली के बारे में भी कहा जाता है कि वो ब्लैक वाटर लेते हैं। इसे विदेश से मंगाया जाता है।
श्रुति हासन भी खुद को फिट बनाए रखने के लिए ब्लैक वाटर लेती हैं। कोराना महामारी के दौरान ख़ुद को फिट रखने के लिए 'ब्लैक वाटर' पीना शुरू किया था। अब जब एक बोतल की कीमत 4000 रुपए हैं तो सोचिए दिन भर में ये सेलेब्स कितनी बोतल पानी पी जाते होंगे। यानी एक दिन में वो जितना पानी पीते होंगे वो हमारी आपकी एक महीने की सैलरी के बराबर होते होंगे।
चलिए पानी के पारे में कुछ और स्पेशल बात बताते हैं। ब्लैक वॉटर आईयोनाइज्ड वॉटर होता है। जो अपने सबसे शुद्ध रूप में पाया जाता है। इस पानी की क्वालिटी को अच्छा बनाने के लिए जिस मिनिरल्स का इस्तेमाल किये जाते हैं, वो ब्लैक कलर के होते है। जिसकी वजह से पानी का कलर ब्लैक होताहै। 70 प्रतिशत मिनिरल्स पानी में मिलाया जाता है।
ब्लैक वाटर शुगर और कोलेस्ट्रॉल को कम करता है। वजन बढ़ने से रोकता है। म्यूनिटी बढ़ाने और फ़िट रहने के लिए सेलिब्रिटी ये पानी पीते हैं। कोरोना काल के दौरान इस पानी का इस्तेमाल बढ़ा है।
और पढ़ें:
बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार ने मारी फ्लॉप की हैट्रिक, अब तक 42 बार हो चुके फेल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।