- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- हम 6 महीने से साथ नहीं, बच्चा मेरा कैसे होगा.. प्रेग्नेंट नुसरत जहां के पति ने कही चौंकाने वाली बात
हम 6 महीने से साथ नहीं, बच्चा मेरा कैसे होगा.. प्रेग्नेंट नुसरत जहां के पति ने कही चौंकाने वाली बात
मुंबई. टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। खबर है कि वे प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं। हालांकि अभी तक इस बारे में नुसरत या उनकी टीम की तरफ से कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। हालांकि, इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि नुसरत मां बनने वाली हैं लेकिन चौंकाने वाली बात तो ये है कि उनके पति निखिल जैन (Nikhil Jain) का कहना है कि जब वे अलग रह रहे हैं तो यह बच्चा उनका कैसे हो सकता है? हिंदुस्तान टाइम्स बंगला की रिपोर्ट की मानें तो नुसरत 6 महीने की प्रेग्नेंट हैं। खबर ये भी है कि उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में उनके ससुराल और पति निखिल को जानकारी नहीं है। मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया है कि निखिल और नुसरत की शादी टूटने की कगार पर है। नीचे पढ़े कि आखिर नुसरत और निखिल के बीच ऐसा क्या हुआ कि दोनों लंबे समय से अलग रहे हैं, जबकि कपल ने 2019 में लव मैरिज की थी...
- FB
- TW
- Linkdin
रिपोर्ट्स की मानें तो नुरसत के पति निखिल ने यह बात कही कि वे पिछले साल दिसंबर 2020 से उनका घर छोड़कर अपने मम्मी-पापा के साथ बालीगंज वाले घर पर रह रही हैं। तब से वह उनसे मिले नहीं है तो बच्चा उनका कैसे हो सकता है। एक बांग्ला चैनल की मानें तो निखिल का कहना है कि उनकी शादी टूटने की कगार पर है।
रिपोर्ट्स की मानें तो नुसरत जहां बंगाल चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रहे एक्टर यश दासगुप्ता के साथ रिलेशन में हैं। दोनों एक फिल्म की शूटिंग के दौरान मिले थे और अक्सर साथ देखे जाने लगे थे। खबरें तो यह भी है कि नुसरत जल्द निखिल से तलाक ले सकती हैं।
बता दें कि नुसरत जहां ने तुर्की के बॉडरम टाउन बिजनेसमैन निखिल जैन से 19 जून, 2019 को शादी की थी। दोनों ने मुस्लिम, हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी।
उनके पति निखिल जैन कोलकाता के जाने-माने बिजनेसमैन हैं, जिनका टेक्सटाइल का कारोबार है। नुसरत उनकी टेक्सटाइल चैन 'रंगोली' की ब्रांड एंबेसडर भी हैं।
गैर मुस्लिम शख्स से शादी करने पर नुसरत के खिलाफ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने फतवा जारी कर दिया था। देवबंद ने गैर मुस्लिम शख्स के साथ नुसरत की शादी को इस्लाम के खिलाफ बताया था। इतना ही नहीं, नुसरत की शादी और मंगलसूत्र पहनने को भी गलत बताया था।
बता दें कि नुसरत जहां बंगाली एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ा था। बंगाल की बशीरहाट सीट से चुनाव लड़ने वाली नुसरत ने करीब 3.5 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी।
एक्ट्रेस से सांसद बनीं नुसरत और मिमी ने बांग्ला भाषा में लोकसभा सदस्यता की शपथ ली। उन्होंने शपथ के अंत में जय हिंद, वंदे मातरम और जय बांग्ला कहा था।
नुसरत ने फिल्मी करियर की शुरुआत 2011 में आई बांग्ला फिल्म 'शोत्रु' से की थी। इसके बाद उन्होंने खोका 420, खिलाड़ी, योद्धा : द वॉरियर, जमाई 420, केलोर कीर्ति, लव एक्सप्रेस, अमी जे के तोमार, क्रिसक्रॉस और नकाब जैसी फिल्मों में काम किया।
नुसरत जहां ने अपने करियर के दौरान फेयरवन मिस कोलकाता का भी खिताब जीता था। बता दें कि नुसरत जहां सालभर पहले आयोजित 28वें कलाकार अवॉर्ड्स में शामिल हुई थी। इस मौके पर उन्हें यूथ आइकॉन अवॉर्ड से नवाजा गया। इस दौरान उनके पति निखिल जैन उनके साथ थे।