- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Udit Narayan Birthday: आखिर क्यों आता था सिंगर को सुसाइड का ख्याल, पर्सनल लाइफ को लेकर रहे विवादों में
Udit Narayan Birthday: आखिर क्यों आता था सिंगर को सुसाइड का ख्याल, पर्सनल लाइफ को लेकर रहे विवादों में
मुंबई. बॉलीवुड के जानेमाने सिंगर उदित नायारण (Udit Narayan) 66 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1 दिसंबर, 1955 को बिहार के सुपौल जिले में हुआ था। यूं तो उदित नायारण ने बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में गाने और खूब पॉपुलैरिटी हासिल की लेकिन उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में काफी स्ट्रगर करना पड़ा। करीब 10 साल तक इंडस्ट्री में अपनी जगह तलाशने के बाद आखिरकार उन्हें एक गाने ने रातोंरात स्टार बना दिया। 1988 में आई आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म कयामत से कयामत तक (Qayamat Se Qayamat Tak) के गाने पापा कहते है बड़ा नाम करेगा... ने उनकी किस्मत पलटकर रख दी। इसके बाद वे इंडस्ट्री पर छा गए। वैसे, आपको बता दें कि उदित नारायण अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे। नीचे पढ़े उदित नारायण की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...
- FB
- TW
- Linkdin
)
आपको बता दें कि कयामत से कयामत तक फिल्म के गाने ने उन्हें कई अवॉर्ड्स भी दिलाए। इस गाने के बाद उनके पास गानों के ऑफर्स के ढेर लग गए। उनको चार बार नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है।
उदित नारायण हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम, ओडिया, नेपाली, भोजपुरी और बंगाली भाषा में भी गा चुके हैं। नेपाली फिल्मों में भी उन्होंने कई हिट गाने गाए हैं। उनको 2009 में पद्मश्री से नवाजा गया।
उदित नारायण ने सिंगिंग करियर में खूब नाम कमाया वहीं, उनकी लाइफ भी विवादों में रही। उन्होंने दो शादियां की हैं। उनकी पहली पत्नी रंजना नारायण हैं तो दूसरी पत्नी दीपा नारायण हैं। उन्होंने अपनी पहली शादी को झूठा बताया था।
पत्नी को लेकर हुए विवाद के बाद उदित नारायण को पहली पत्नी को कानूनी तरीका अपनाना पड़ा और शादी की बात स्वीकार की थी। वहीं, उदित और उनकी दूसरी पत्नी दीपा का एक बेटे आदित्य नारायण, जो सिंर के साथ टीवी के रियलिटी शोज को होस्ट भीकरता है।
आपको जानकार हैरानी होगी कि पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद भी उदित नारायण के मन में सुसाइड करने के ख्याल आते थे। दरअसल, फिल्म कुछ कुछ होता है के गानों के ब्लॉकबस्टर होने के बाद उनको धमकी भरे कॉल्स आने लगे थे।
रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ लोग फोन कर उनसे पैसों की मांग करते थे या फिर काम छोड़ने के लिए कहते थे। एक इंटरव्यू में उदित ने बताया था कि 1998 से 2019 तक हर महीने उन्हें ऐसे कॉल्स आते थे।
उन्होंने इंटरव्यू के दौरान इस बात भी खुलासा किया था कि जो लोग उनकी सिंगिंग से इनसिक्योर थे, उन्होंने उनके नाम की सुपारी भी दे दी थी। हालांकि, पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया था। इन सबसे वे इतने परेशान हो गए थे उनके दिमाग में सुसाइड का ख्याल आने लगे थे।
उदित नारायण ने सौदागर, त्रिदेव, हम, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, करन अर्जुन, कुछ कुछ होता है, इश्क, हम साथ साथ हैं, मेला, धड़कन, लगान, वीर-जारा, तेरे नाम, स्वदेश, स्टूडेंट ऑफ द ईयर जैसी कई फिल्मों के लिए गाने गाए हैं।
ये भी पढ़ें -
Wedding Album: TV शो में देवर-भाभी का रोल करने वाले Neil Bhatt- Aishwarya Sharma बने पति-पत्नी
इस सवाल का गलत जवाब देने के बाद भी Priyanka Chopra बनी थी मिस वर्ल्ड, 1 डर के कारण थी खौफ में