- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब बहू करीना कपूर को बिकीनी में देख ऐसा था सास शर्मिला टैगोर का रिएक्शन, खुद 'बेबो' ने कही थी ये बात
जब बहू करीना कपूर को बिकीनी में देख ऐसा था सास शर्मिला टैगोर का रिएक्शन, खुद 'बेबो' ने कही थी ये बात
मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor ) और सैफ अली खान (saif ali khan) आज यानी 16 अक्टूबर को अपमी शादी की 8वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस कपल ने करीब 5 तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2012 में निकाह किया था। शादी से पहले दोनों लिव-इन में भी रहे थे। अब ये कपल साथ में अक्सर क्वालिटी टाइम बिताता रहता है। करीना की सास शर्मिला टैगोर हिरोइन के साथ-साथ पटौदी खानदान की बहू भी हैं। उन्हें खानदान के रस्मों रिवाजों के साथ ही सबको लेकर चलना है। उनका व्यक्तित्व काफी स्ट्रॉन्ग है। सैफ-करीना की मैरिज एनीवर्सरी के मौके पर उनकी सास के साथ कैसा रिश्ता है इसके बारे में बता रहे हैं...

आज जमाना काफी बदल गया है। पहले लोग बहुओं को घर में ही रखना पसंद करते थे। उस वक्त तो कई एक्ट्रेस ने भी शादी के बाद परिवार को ही वक्त देना ठीक समझा और फिल्मों से दूरी बना ली। लेकिन, आज के इस वक्त में हीरोइन्स शादी के बाद भी फिल्मों में काम कर रही हैं और बिना किसी रोक-टोक के अपनी लाइफ को इन्जॉय कर रही हैं। इसी फेहरिस्त में करीना भी शामिल हैं।
शर्मिला टैगोर इस बात को बखूबी समझती हैं कि वह भले ही सैफ की मां हैं, लेकिन उनके बेटे की करीना के साथ अलग फैमिली है और जिंदगी है। वह किसी टिपिकल सास की तरह अपनी बहू को रोकती या टोकती भी नहीं हैं, बल्कि वह तो उन्हें अपनी बेटी की तरह ही पूरी फ्रीडम देते हुए लाइफ को अपने हिसाब से जीने देती हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया था कि जब उनका पूरा परिवार एक बार मालदीव में छुट्टियां मनाने गया था, तब बीच पर उन्होंने बिकीनी पहनी थीं, लेकिन उनकी सास को इससे कोई आपत्ति नहीं हुई। करीना ने खुद बताया था कि शर्मिला उन्हें बेटी की तरह ट्रीट करती हैं, इसलिए वह उनके सामने इतनी कंफर्टेबल हैं।
वैसे तो कहा जाता है कि हर बेटी के लिए उसकी मां ही प्रेरणा होती है, लेकिन करीना के लिए उनकी सास भी एक बड़ी प्रेरणा है। इस बात को करीना कपूर खुद स्वीकार कर चुकी हैं।
एक इंटरव्यू में 'बेबो' ने बताया था कि उनकी सास ने जिस तरह से अपने करियर और फैमिली को परफेक्ट तरीके से बैलेंस करते हुए सफल लाइफ जी, वह उन्हें हमेशा ही प्रेरित करता है। इसके साथ शर्मिला भी अपनी बहू की हर जगह खुल के तारीफ करती हैं और वक्त-वक्त पर करीना को मोटिवेट करती रहती हैं।
बता दें, करीना से शादी से पहले सैफ ने 12 साल बड़ी अमृता सिंह के साथ साल 1991 में शादी की थी। उनके दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम हैं। अमृता और सैफ का तलाक 2004 में हो गया था। वहीं, अब करीना और सैफ भी अपनी जिंदगी जी रहे हैं और उनका एक बेटा तैमूर है और एक्ट्रेस अब दूसरे बच्चे की भी जल्द ही मां बनने वाली हैं। वो दोबारा प्रेग्नेंट हैं और 2021 में दूसरे बच्चे को जन्म देंगी।
सैफ से पहले करीना का अफेयर शाहिद कपूर के साथ था। लेकिन, बताया जाता है कि एक 'किस एमएमएस' वायरल होने के बाद दोनों के बीच दरार आ गई थी। सैफ और करीना की मुलाकात साल 2008 में आई फिल्म 'टशन' के सेट पर हुई थी। करीना कपूर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में फिल्म 'रेफ्यूजी' से की थी। उनकी ये मूवी फ्लॉप रही थी। फिल्म में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक भी थे। इसके बाद करीना ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ फिल्म 'अशोका' में काम किया।
हालांकि, करीना-शाहरुख की ये फिल्म भी सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। 'अशोका' फ्लॉप रही थी। फिर करीना को हिट कराने की जिम्मेदारी करण जौहर ने उठाई और उन्हें 'कभी खुशी कभी गम' में कास्ट किया गया। इस फिल्म में करीना के काम को सराहा गया और फिल्म भी सुपरहिट हुई।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।