- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- करीना कपूर का जब हड्डियों का ढांचा कहकर उड़ाया गया था मजाक, भद्दे कमेंट्स करने के पीछे ये थी वजह
करीना कपूर का जब हड्डियों का ढांचा कहकर उड़ाया गया था मजाक, भद्दे कमेंट्स करने के पीछे ये थी वजह
- FB
- TW
- Linkdin
ये तो सभी जानते है कि करीना अपनी फिटनेस को लेकर बेहद कॉन्सीयस है। चाहे कुछ हो जाए वे कभी भी वर्कआउट करना नहीं भूलती है। जिम जाना उनके रूटीन में शामिल है। उन्हें हमेशा अपने लुक्स को लेकर तारीफ मिलती है लेकिन कई बार वे अपने फिगर को लेकर ट्रोल भी हो जाती है।
साइज जीरो का ट्रेंड इंडिया में पॉपुलर करने का क्रेडिट करीना की फिल्म 'टशन' के लुक को दिया जाता है। हालांकि, अब करीना साफ कर चुकी हैं कि वह फिर कभी भी उस फिगर में वापस नहीं जाना चाहेंगीं।
हालांकि, वेट को लेकर हमेशा अलर्ट रहने वाली बेबो की जब एक रैंप वॉक के बिहाइन्ड द सीन की फोटोज सामने आई थीं तो लोगों ने उनके फिगर को देखकर उन्हें काफी ट्रोल किया था। उस दौरान करीना के वजन को लेकर काफी चर्चा भी हुई थी।
दरअससल ये किस्सा मनीष मल्होत्रा के 2018 में हुए फैशन शो से जुड़ा है। इस शो के लिए डिजाइनर ने अपनी फेवरेट एक्ट्रेस करीना को शो स्टॉपर चुना था। उनके साथ कार्तिक आर्यन और अमृता अरोड़ा भी थे।
करीना ने ऑर्गेंजा सिल्क और नेट का लहंगा पहना था। आइवरी कलर के ऐ-कट लहंगे पर ग्रे कलर की एम्ब्रॉयडरी की गई थी। इसके ब्लाउज को स्लीवलेस रखते हुए स्किन कलर के फैब्रिक और टूल का इस्तेमाल करते हुए इल्यूजन नेकलाइन क्रिएट की गई थी।
जब फोटोज सामने आईं थी तो ब्लाउज और लहंगे के बीच दिखते करीना के पेट पर सभी की नजरें गई थीं। उनको टोन्ड फिगर के लिए तारीफ मिलने की जगह, साइड ऐंगल से दिखतीं उनकी पसलियों को लेकर लोगों ने ट्रोल कर दिया था। किसी ने उन्हें 'हड्डियों का ढांचा' कहा था, तो किसी ने उन्हें 'कुपोषण का शिकार' बताया था। वहीं फैन्स ने उनको कुछ खाने की भी सलाह दी थी। एक ने कहा था खानापीना अच्छे से किया करो।