- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब 'हम दिल दे चुके सनम' के क्लाइमेक्स पर भड़क गए थे सलमान खान, चाहते थे ऐसा हो फिल्म का एंड
जब 'हम दिल दे चुके सनम' के क्लाइमेक्स पर भड़क गए थे सलमान खान, चाहते थे ऐसा हो फिल्म का एंड
मुंबई. सलमान खान और ऐश्वर्या राय की जोड़ी कई हिट फिल्मों में देखने के लिए मिली है। इनकी कैमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। ऐसे में उनसे जुड़ा एक किस्सा संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' का इंटरनेट पर इन दिनों छाया हुआ है। इसमें सलमान और ऐश्वर्या की कैमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया था, लेकिन बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि सलमान को इसका क्लाइमेक्स पसंद नहीं था।

फिल्म 'हम दिल दे चुक सनम' में भले ही सलमान खान और ऐश्वर्या राय की जोड़ी को पसंद किया, लेकिन फिल्म के क्लाइमेक्स से सलमान खान खुश नहीं थे, बल्कि वह फिल्म की दूसरा एंड चाहते थे और इसकी चर्चा उन्होंने संजय लीला भंसाली से भी की थी।
फिल्म के क्लाइमेक्स में दिखाया गया है कि ऐश्वर्या राय अपने अजय देवगन (पति) के पास लौट जाती हैं, क्योंकि उन्हें अहसास होता है कि वह पति से प्यार करती हैं और उन्होंने ने ही रिश्तों का अहमियत उन्हें समझाई थी। सलमान खान (समीर) के लिए उनकी फीलिंग्स बदल गई हैं।
सलमान खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह फिल्म की एंडिंग से सहमत नहीं थे। वो चाहते थे कि ऐश्वर्या राय को अपने पति को छोड़ देना चाहिए था और उस लड़के के साथ चले जाना चाहिए था, जिससे वो प्यार करती थीं।
कहा जाता है कि सलमान खान इसी फिल्म के क्लाइमेक्स की वजह से संजय लीला भंसाली से काफी समय तक नाराज भी थे।
गौरतलब है कि सलमान खान और ऐश्वर्या राय का अफेयर उस समय काफी चर्चा में भी रहा है। बताया जाता है कि ऐश्वर्या ने बाद में सलमान को झगड़ों और बुरी आदतों की वजह से छोड़ दिया था।
बहरहाल, अगर सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' इस ईद पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है।
इसमें उनके साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिकाओं में हैं।
सलमान और ऐश्वर्या।
फोटो सोर्स- गूगल।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।