- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- आखिर कौन है वो शख्स जिसके लिए खून तक बहाने को तैयार थे संजय दत्त, कह डाली थी इतनी बड़ी बात
आखिर कौन है वो शख्स जिसके लिए खून तक बहाने को तैयार थे संजय दत्त, कह डाली थी इतनी बड़ी बात
एंटरटेनमेंट डेस्क. 80 के दशक हीरो कुमार गौरव (Kumar Gaurav) आज अपना 66 वां जन्मदिन मना रहे है। उनका जन्म 1956 को जुबली स्टार के नाम से फेमस राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar) के घर हुआ था। कुमार गौरव ने यूं तो ब्लॉकबस्टर फिल्म लव स्टोरी से डेब्यू किया था लेकिन कामयाबी का नशा और घमंड ने उनका फिल्मी करियर बर्बाद करके रख दिया। बता दें कि वे सुपरस्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) के बहनोई है। साले-बहनोई के बीच शानदार बॉन्डिंग है। और इसी वजह से संजय ने एक बार यह तक कह दिया था कि वे कुमार गौरव से इतना प्यार करते है कि उनके लिए खून भी बहा सकते है। नीचे पढ़ें आखिर क्यों संजय दत्त अपने बहनोई को लेकर इतने ज्यादा पजेसिव है...
| Published : Jul 11 2022, 01:25 PM IST / Updated: Jul 11 2022, 02:44 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि पहली फिल्म लव स्टोरी हिट होने के बाद कुमार गौरव ने यूं तो कई फिल्में साइन की लेकिन इसमें से हिट एक भी नहीं हो पाई। इसके बाद वे संजय दत्त के साथ फिल्म नाम में नजर आए। ये फिल्म कुमार गौरव ने संजय के लिए ही खासतौर पर बनाई थी। इसे सलीम खान ने लिखा था और महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया। फिल्म का निर्माण कुमार गौरव की प्रोडक्शन कंपनी आर्यन फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया था।
कहा जाता है कि फिल्म नाम को बनाने में भी एक पेंच सामने आया था। दरअसल, कुमार गौरव के पिता राजेंद्र कुमार इस फिल्म की कहानी लेकर खुश नहीं थे क्योंकि संजय दत्त के बैड फिगर को ज्यादा पसंद करते थे। यह बात खुद महेश भट्ट ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताई थी।
आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म नाम की सक्सेस के बाद यह खबर सामने आई थी कि संजय दत्त और कुमार गौरव की दोस्ती टूट गई है। लेकिन संजय ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में इन अफवाहों को खारिज कर दिया था। उन्होंने इंटरव्यू में कहा था- नाम के बाद बंटी (कुमार गौरव) के साथ मेरा रिश्ता बदल गया है।
संजय दत्त ने इंटरव्यू में इस बात को भी क्लियर किया था कि बंटी वो शख्स है जिसके लिए मैं अपना खून भी बहा सकता हूं, मैं उससे बहुत प्यार करता हूं, इसलिए नहीं कि वो मेरी बहन नम्रता का पति बल्कि इसलिए हम अच्छे दोस्त है। हमारा रिश्ता साले-बहनोई से बहुत ऊपर है।
संजय दत्त ने इंटरव्यू में यह भी कहा था कि हमने एक साथ काम शुरू किया था, हमारी पहली फिल्म भी एक-साथ ही रिलीज हुई थी और हमारे करियर में ढलान का वक्त भी एक ही था। जब संजय दत्त ने मान्यता से शादी की थी उनकी बहनें नम्रता और प्रिया से उनके रिश्ते बिगड़ गए थे। उस दौरान कुमार गौरव ने एक इंटरव्यू में कहा था- हम अभी भी एक परिवार की तरह है लेकिन अब पहले की तरह साथ वक्त नहीं बिता पाते है।
बता दें कि कुमार गौरव को फिल्मों में सफलता नहीं मिली तो उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया और बिजनेस करने लगे। रिपोर्ट्स की मानें तो वे मालदीव में ट्रैवल का बिजनेस करते है। इसके अलावा वे कंस्ट्रेक्शन फील्ड से भी जुड़े है।
ये भी पढ़ें
अक्षय-अमिताभ से शिल्पा शेट्टी तक, करोड़ों के बंगले में रहते हैं ये 8 सेलेब्स, कीमत जान उड़ेगे होश
18 महीनों में रिलीज होने वाली इन 9 फिल्मों का बजट हिला देगा दिमाग, जानें कितने करोड़ लगे है दांव पर
2 बेटियों के पिता हैं संजय दत्त के ये बहनोई, पिटी फिल्में तो बदला करियर, अब यहां से कमा रहे करोड़ों
आखिर ऐसा क्या है 500 करोड़ के बजट में बनी पोन्नियन सेल्वन में, जिसको लेकर इंटरनेट पर मच रहा बवाल
10 PHOTOS में देखें पर्दे पर दुश्मन दिखने वाले बाहुबली-भल्लालदेव आखिर क्या करते थे सेट पर