- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब आमिर ने जताई थी काजोल संग फिल्म करने की इच्छा तो शाहरुख ने दी थी साथ ना काम करने की हिदायत
जब आमिर ने जताई थी काजोल संग फिल्म करने की इच्छा तो शाहरुख ने दी थी साथ ना काम करने की हिदायत
मुंबई. शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे आइकॉनिक जोड़ियों में से एक है। दोनों की ऑनस्क्रीन कैमिसट्री को भी काफी पसंद किया जाता रहा है। दोनों स्टार्स बहुत अच्छे दोस्त भी हैं। एक बार तो शाहरुख ने आमिर खान को काजोल के साथ काम ना करने की हिदायत दे दी थी।

इतना ही नहीं, शाहरुख ने काजोल की आमिर के सामने जमकर बुराई भी की थी। इस बारे में खुद ही एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था।
शाहरुख खान और काजोल ने पहली बार फिल्म 'बाजीगर' में साथ काम किया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों ने एक दूसरे को जाना और दोनों अच्छे दोस्त बन गए, लेकिन इनकी दोस्ती की शुरुआत इतनी आसानी से नहीं हुई थी।
शाहरुख और काजोल की दोस्ती की एक झगड़े से शुरू हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख ने बताया था कि 'बाजीगर' की शूटिंग के वक्त आमिर खान ने उनसे काजोल के बारे में पूछा था क्योंकि वो उनके साथ अगली फिल्म में काम करना चाहते थे।
शाहरुख खान ने उन्हें मैसेज करके बताया था कि काजोल बेहद खराब एक्ट्रेस हैं और वो उनके साथ काम नहीं कर पाएंगे, लेकिन शाम होते-होते उनकी ये सोच बदल गई और वो आमिर खान को बताने के लिए बेताब हो गए कि काजोल एक बेहतरीन कलाकार हैं और वो स्क्रीन पर कमाल की दिखती हैं।
इतना ही नहीं, खुद काजोल का भी शाहरुख खान के बारे में कुछ ऐसा ही विचार था। शूटिंग के पहले दिन ही जब काजोल ने शाहरुख खान से बात करनी चाही तो वो काफी उखड़े-उखड़े से थे।
बेबाक काजोल पूरा दिन उनसे बातें करती रही। आखिरकार, शाहरुख को उन्हें कहना ही पड़ा कि वो चुप रहे। एक्ट्रेस ने भी बताया कि शायद इसके बाद ही दोनों की दोस्ती हुई थी।
बहरहाल, अगर काजोल के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो आखिरी बार फिल्म 'तान्हाजी' में अजय देवगन के अपोजिट लीड रोल में नजर आई थीं।