- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब स्वरा भास्कर ने शराब के नशे में किया था शाहरुख खान को तंग, एक्ट्रेस ने बताया किंग खान का रिएक्शन
जब स्वरा भास्कर ने शराब के नशे में किया था शाहरुख खान को तंग, एक्ट्रेस ने बताया किंग खान का रिएक्शन
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, स्वरा को रुद्राणी चटर्जी के चैट शो में आनंद एल राय की बर्थडे पार्टी की एक तस्वीर दिखाई गई। इसमें वो शाहरुख खान के साथ थीं। स्वरा ने इसके बारे में बताया था कि इस पार्टी में वह क्रॉप टॉप पहनकर गई थीं।
स्वरा ने बताया था कि उन्होंने इस दौरान क्रॉप टॉप इसलिए पहना था क्योंकि उस वक्त वह सही शेप में और पतली थीं। उन्होंने बताया था कि पार्टी में उन्होंने ज्यादा पी ली थी और शाहरुख खान को खूब छेड़ा था।
स्वरा बताती हैं कि शाहरुख को उन्होंने जी भरकर तंग किया था, लेकिन किंग खान बड़े धैर्य से उन्हें बर्दाश्त करते रहे थे। वहीं अगर स्वरा के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार 'वीरे दी वेडिंग' में देखा गया था। इसके बाद से उनका ओटीटी प्रॉजेक्ट्स पर काम जारी है।
फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में स्वरा भास्कर को मास्टर बेसन करते हुए देखा गया था, जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर लोगों ने खरी-खोटी सुनाई थी।
सोशल मीडिया ट्रोल किए जाने पर स्वरा भास्कर ने लोगों को जवाब दिया था कि 'ऐसा लग रहा है किसी आईटी सेल ने या तो फिल्म के टिकट स्पॉन्सर किए हैं या फिर ट्वीट।'
बता दें, स्वरा भास्कर की ये फिल्म दो साल पहले 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। इसमें उनके अलावा करीना कपूर खान और सोनम कपूर लीड रोल में नजर आई थीं।
इसके अलावा स्वरा की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म 'रसभरी' रिलीज हो चुकी है। इसमें एक्ट्रेस का दमदार किरदार देखने के लिए मिला था और काफी बोल्ड सीन भी एक्ट्रेस ने दिए हैं।