- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 100 से 70 Kg वजन करने में सलमान खान की हीरोइन को हुई मुश्किल, फिल्में नहीं बल्कि इसलिए घटाना पड़ा वेट
100 से 70 Kg वजन करने में सलमान खान की हीरोइन को हुई मुश्किल, फिल्में नहीं बल्कि इसलिए घटाना पड़ा वेट
- FB
- TW
- Linkdin
कॉलेज के दिनों में जरीन काफी हेल्दी हुआ करती थीं। बता दें कि जरीन ने कभी मॉडलिंग या फिल्मों के बारे में नहीं सोचा था। वे डॉक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन परिवार की स्थिति को देख वे डॉक्टर नहीं बन सकीं और कॉल सेंटर में काम करने लगीं।
फिल्मों में आने के बाद उन्होंने खूब पसीना बहाया और खुद का वजन कम किया। एक इंटरव्यू के दौरान जरीन ने कहा था- मैंने अपना वजन फिल्मों के लिए नहीं बल्कि मीडिया के लिए घटाया है, क्योंकि मीडिया मुझे बहुत क्रिटिसाइज करने लगी थी।
अपनी डेब्यू फिल्म वीर के लिए 30 किलो वजन कम किया था, क्योंकि इस फिल्म में उन्होंने सलमान के अपोजिट एक राजकुमारी का किरदार निभाया था, लेकिन इतना काफी नहीं था। जरीन ने स्लिम और ट्रिम दिखने के लिए योग, कार्डियो बूटकैंप और स्पेशल वेट लॉस ट्रेनिंग भी ली थी।
सलमान और जरीन की मुलाकात फिल्म युवराज के सेट पर हुई थी, जहां सलमान को उनमें एक राजकुमारी दिखाई दी। इसके बाद ही सलमान ने उन्हें अपनी फिल्म वीर के लिए कास्ट किया। यहीं से जरीन की किस्मत बदलती चली गई, जिसके बाद उन्होंने रेडी, हॉउसफुल 2, हेट स्टोरी 3, वजह तुम हो, अक्सर 2 आदि फिल्मों में काम किया। हालांकि, उन्हें सफलता नहीं मिल पाई।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जरीना ने खुलासा करते हुए कहा कि कैटरीना कैफ की तरह दिखने की वजह से उनके करियर को काफी नुकसान हुआ। उनका मानना है कि कोई भी फिल्ममेकर किसी के लुकअलाइक या डुप्लीकेट के साथ काम करना पसंद नहीं करता है।
जरीन ने कहा- लोग इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए आते हैं, ना कि किसी और का लुकअलाइक बनने के लिए। मैंने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए 11 सालों तक मेहनत की है, लेकिन आज भी लोग मुझे कैटरीना कैफ का लुकअलाइक ही समझते हैं।
उन्होंने इंटरव्यू में ये भी बताया कि लोग उन्हें ना सिर्फ कैटरीना का बल्कि कई बार तो पूजा भट्ट, प्रिटी जिंटा और सनी लियोनी तक का लुकअलाइक मानने लगते हैं। उनको इस बात का दुख है कि लोग आज भी उन्हें उनके नाम से नहीं देखते।
जरीन को पिछले साल अप्रैल से ही दो म्यूजिक वीडियो, एक हिंदी हॉरर फिल्म और दो पंजाबी फिल्मों सहित कुछ रिलीज की उम्मीद थी। लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के कारण सब रूका रह गया।