- Home
- Sports
- Cricket
- चाहकर भी भुला नहीं पाओगे IPL के ये बेस्ट मोमेंट्स, जानें किन खिलाड़ियों ने किया सबसे ज्यादा एंटरटेन
चाहकर भी भुला नहीं पाओगे IPL के ये बेस्ट मोमेंट्स, जानें किन खिलाड़ियों ने किया सबसे ज्यादा एंटरटेन
- FB
- TW
- Linkdin
हर्षल पटेल
आरसीबी के फास्ट बॉलर हर्षल पटेल ने 9 अप्रैल को खेले गए पहले मैच में ही मुंबई इंडियंस की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया था। उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते ही आरसीबी (RCB) ने पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumabi Indians) को पहले मुकाबले में 159 रन पर रोक दिया था और आसानी से मैच जीत लिया था। हर्षल ने अपने 4 ओवर में 27 रन देकर ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंडया और मार्को जानेसन के विकेट लिए थे।
संजू सैमसन
12 अप्रैल को पंजाब किंग्स के साथ हुए मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम के लिए शानदार शतक लगाया था। कप्तान के रूप में डेब्यू करते हुए ये अबतक किसी खिलाड़ी के बनाए स्कोर से सबसे ज्यादा है। उन्होंने इस पारी में 119 रन बनाए थे। जबकि उनसे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 2018 में 93 रन बनाए थे। हालांकि संजू का शतक टीम के काम नहीं आ पाया और उन्हें पंजाब से हार का सामना करना पड़ा।
कीरोन पोलर्ड
1 मई को खेले गए आईपीएल के 27वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कीरोन पोलार्ड ने सीएसके के खिलाफ शानदार पारी खेली थी। उनके चौके-छक्कों की बरसात देख हर कोई दंग रह गया था। उन्होंने सिर्फ 34 गेंदो में नाबाद 87 रनों की अद्भुत पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 8 छक्के निकले थे। जिसके चलते मुंबई ने आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक रन चेज करते हुए जीत हासिल की।
एबी डीविलियर्स
आईपीएल के बेस्ट मोमेंट्स की बात हो और उसमें एबी डीविलियर्स का नाम नहीं हो ऐसा कैसे हो सकता है। इस सीजन उन्हें आरसीबी की ओर से नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने भेजा गया। लेकिन उन्होंने 18 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेले गए मैच में धुआंधार रन बनाए और 34 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 3 छक्के निकले। डीविलियर्स ने 20वें ओवर में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए थे। ये मैच आरीसीबी ने जीत लिया था।
पृथ्वी शॉ
6 बॉल पर 6 छक्के का रिकॉर्ड भले ही युवराज सिंह के नाम हो, लेकिन आईपीएल के इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के पृथ्वी शॉ ने 6 बॉल पर 6 चौके बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। सीजन के 25वें मुकाबले में शॉ ने पहले ओवर में ही 6 गेंद पर लगातार 6 धमाकेदार चौके लगाए और इतिहास रच दिया। वह किसी भी सीजन में पारी के पहले ही ओवर में इस तरह से लगातार छह गेंद पर चौके लगाने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए।
रवींद्र जडेजा
26 अप्रैल को आरसीबी के साथ खेले गए मैच में सीएसके के रवींद्र जडेजा ने 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का इतिहास रच दिया। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ आखिरी ओवर में धुआंधार 37 रन बनाए। उन्होंने हर्षल पटेल के इस ओवर में 6,6 6,6,2,6,4 यानी की 36 रन बनाए और 1 रन उन्हें नो बॉल का मिला। इसके साथ ही उन्होंने 28 बॉल पर 62 रन बनाए और उनकी टीम ने ये मैच जीत लिया।
हरप्रीत बरार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पंजाब किंग्स के स्पिनर हरप्रीत बरार ने पहले बल्लेबाजी में कमाल दिखाया और उसके बाद गेंदबाजी में उन्होंने आरसीबी के 3 अहम विकेट लिए। उन्होंने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और एबी डीविलियर्स को जल्द ही पवेलियन भेज दिया था। आईपीएल में बरार ने कोहली के रूप में अपना पहला विकेट हासिल किया। उनकी शानदार परफॉर्मेंस के चलते पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 34 रन से हराया।