- Home
- Sports
- Cricket
- पूरे यूनीवर्स का बॉस है ये खिलाड़ी, बीवी भी हैं हुस्न की मल्लिका, 8 फोटोज में देखें उनकी लक्जरी लाइफस्टाइल
पूरे यूनीवर्स का बॉस है ये खिलाड़ी, बीवी भी हैं हुस्न की मल्लिका, 8 फोटोज में देखें उनकी लक्जरी लाइफस्टाइल
- FB
- TW
- Linkdin
क्रिस गेल का जन्म 21 सितम्बर 1979 को किंगस्टोन जमैका (Kingstone Jamaica) में हुआ था। गेल ने अपनी जिंदगी में बहुत ही संघर्ष किया है, उनका परिवार एक कच्ची झोपड़ी में रहता था। लेकिन इस खिलाड़ी ने कड़ी मेहनत से अपनी लाइफ बदल ली।
क्रिस गेल की क्रिकेट करियर की शुरुआत Lucca Cricket Club से हुई थी। उन्होंने अपना पहला ODI मैच भारत के खिलाफ 1999 को खेला और पहला टी20 न्यूजीलैंड के खिलाफ 2006 में खेला। उन्होंने अब तक 446 टी 20 मैचों 14261 रन बनाए हैं।
गेल की पर्सनल लाइफ की बात हो और उनकी वाइफ नताशा बेरिज (Natasha Berridge) किसी सुपर मॉडल से कम नहीं हैं, गेल अपनी बीवी को अपनी पलकों पर बिठा कर रखते हैं। वे जहां जाते है नताशा उनके साथ रहती हैं। आईपीएल के हर सीजन में भी वह उन्हें चीयर करने आती हैं।
क्रिस गेल अपनी वाइफ को प्यार से 'ताशा' बुलाते हैं। वह अक्सर अपनी पत्नी और बेटी के साथ फोटोज शेयर करते हैं। गेल को अक्सर अपने दोस्तों और वाइफ के साथ पार्टी करते हुए देखा जाता है।
गेल की वाइफ नताशा पेशे से फैशन डिजाइनर हैं। उनकी खूबसूरती के कायल बेहद से लोग है, जिसमें गेल भी शामिल हैं। नताशा बेरिज एक बिजनेस वुमन हैं जो फेमस ULTRA कार्निवल की को-फाउंडर हैं। ULTRA कार्निवल एक बहुत पॉपुलर त्योहार है जिसमें लोग ग्लैमरस आउटफिट पहनकर अपना जलवा बिखेरते हैं।
गेल की तरह ही नताशा को पार्टीज करने का बहुत शौक है। वह अक्सर अपने पति से साथ हाई-प्रोफाइल पार्टी में नजर आती है। उनका फैशन सेंस भी कमाल का है। वह हमेशा टॉप डिजाइनर के ही कपड़े पहनती हैं।
भले उनका बचपन झुग्गी में बिता हो, लेकिन अब तक अपनी लाइफ किसी राजा से कम नहीं जीते हैं। उन्होंने जमैका में अपना शानदार घर बनाया है। उनका घर पहाड़ों के पास बसा हुआ है, जिस वजह से इसकी खूबसूरती और बढ़ जाती है। गेल ने अपने बंगले का नाम ‘CG333’ रखा है।
नताशा और गेल की एक बेटी भी है, जिसका नाम ब्लश है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के साथ मस्ती करते नजर आते हैं।
ये भी पढ़ें- स्वैग से पति का चीयर करने पहुंची चहल की वाइफ, इस बात पर फैंस ने लगाई जमकर लताड़
कभी दुबले-पतले शरीर के कारण बनता था इस खिलाड़ी का मजाक, आज इस तरह बनाएं 6 पैक्स और डैशिंग बॉडी