- Home
- Sports
- Cricket
- जब पूर्व क्रिकेट कोच ग्रैग चैपल ने कहा- आप क्रिकेटर नहीं बन सकते, आज कड़ी मेहनत से इस मुकाम पर पहुंचा खिलाड़ी
जब पूर्व क्रिकेट कोच ग्रैग चैपल ने कहा- आप क्रिकेटर नहीं बन सकते, आज कड़ी मेहनत से इस मुकाम पर पहुंचा खिलाड़ी
- FB
- TW
- Linkdin
दीपक लोकेंद्र चाहर का जन्म 7 अगस्त 1992 को आगरा में हुआ था। वह राजस्थान के गंगानगर के रहने वाले हैं। उनके करियर की शुरुआत भी राजस्थान की ओर से रणजी खेलते हुए हुई थी। वह एक राईट आर्म मीडियम पेस गेंदबाज हैं। कई मौकों पर उन्हें शानदार बल्लेबाजी करते भी देखा गया है।
दीपक चाहर 2008 में जब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन अकेडमी गए, तो तत्कालीन डायरेक्टर और भारतीय टीम के पूर्व कोच ग्रैग चैपल ने उन्हें ये कहकर रिजेक्ट कर दिया, कि आप क्रिकेटर नहीं बन सकते। ये सुनकर दीपक का दिल ही टूट गया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत कर आज ये मुकाम हासिल किया।
दीपक के क्रिकेटर बनने में उनके पिता और रिटायर एयरफोर्स सार्जेंट लोकेंद्र सिंह ने उनका पूरा साथ दिया। दीपक जब 12 साल के थे, तो उनके पापा लोकेंद्र सिंह उन्हें एयर फोर्स कॉम्पलेक्स में क्रिकेट खिलाने ले जाया करते थे। हालांकि कुछ समय बाद उनका ट्रांसफर हो गया। बेटे को ट्रेनिंग देने के लिए वह नौकरी छोड़कर परिवार के पास आगरा आ गए और यहां क्रिकेट एकेडमी शुरू की।
दीपक की कड़ी मेहनत के बाद साल 2010 में दीपक चाहर का रणजी के लिए सिलेक्शन हुआ। इसके बाद 2018 में उन्होंने पहला वनडे खेला। इसके साथ ही 8 जुलाई 2018 को, उन्होंने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में अपनी शुरुआत की।
चाहर की शानदार स्विंग गेंदबाजी ने जल्द ही उन्हें आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का एक स्टार प्लेयर बना दिया। इसके बाद जनवरी 2018 में ही उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा और तब से वह इस टीम का अटूट हिस्सा हैं। वह कहते हैं, कि 'माही भाई की कप्तानी में खेलना शुरू से ही मेरा सपना था। उनकी कप्तानी में मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है। उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है। उन्होंने मुझे सिखाया कि जिम्मेदारी कैसे लेनी है।'
दीपक चाहर टी20 में हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बनें। उन्होंने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ नागपुर टी20 में हैट्रिक सहित 6 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। उन्होंने 3.2 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे। इसके अलावा वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में हैट्रिक लेने वाले भारत के 7वें गेंदबाज भी हैं।
दीपक चाहर के चचेरे भाई राहुल चाहर भी उनके साथ क्रिकेट खेलते हैं। क्रिकेट की दुनिया में दोनों भाई चाहर ब्रदर्स के नाम से जाने जाते हैं। हालांकि, आईपीएल में दोनों भाई अलग- अलग टीमों के लिए खेलते हैं। दीपक जहां चैन्नई सुपर किंग्स के मेन बॉलर है, तो वहीं, राहुल मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं।
हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने 69 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत को रोमांचक जीत दिलाई थी। इसके साथ ही उन्होंने मैच में 2 विकेट भी चटकाए थे।
दीपक चाहर के अबतक के क्रिकेट करियर की बात करें तो, उन्होंने भारत के लिए 5 वनडे में 6 विकेट, टी 20 के 14 मैचों में 20 और आईपीएल के 55 मैच में 53 विकेट अपने नाम किए हैं।