- Home
- Sports
- Cricket
- डांस करने से लेकर घूमने तक, धनाश्री के साथ सबकुछ करते हैं चहल, बस इस 1 काम को करने में नहीं है इंटरेस्ट
डांस करने से लेकर घूमने तक, धनाश्री के साथ सबकुछ करते हैं चहल, बस इस 1 काम को करने में नहीं है इंटरेस्ट
- FB
- TW
- Linkdin
युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा इस वक्त अपने काम में बहुत बिजी चल रहे हैं। शादी के महज 20 दिन बाद ही दोनों मुंबई आ गए हैं। एक तरफ चहल सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं, तो धनाश्री अपने डांस वीडियो पर फोकस कर रही हैं।
इस बीच ये न्यूली वेड कपल क्वालिटी टाइम स्पेंड करने एक-दूसरे के साथ डेट पर भी गए। जिसकी तस्वीर खुद धनाश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
इस फोटो में धनाश्री जहां बहुत खुश नजर आ रही है, तो वहीं युजी का चेहरा मुरझाया हुआ सा है। धनाश्री उन्हें हंसाने की कोशिश भी कर रही हैं पर उनके फेस पर बिलकुल भी स्माइल नहीं है।
इस फोटो पर चहल ने खुद कमेंट करके बताया कि 'जब आपको फोटो क्लिक करवाने का मन न हो #मेरे चेहरे का रिएक्शन।' युजी के कमेंट को देख फैंस भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए, किसी ने मजाकियां अंदाज में लिखा कि' युजी बहुत अच्छे लग रहे हैं', तो किसी ने दोनों को क्यूट कपल बताया।
बता दें कि युजवेंद्र चहल फिलहाल हरियाणा की टीम से खेल रहे हैं। हरियाणा के 4 मैच में 16 अंक हो गए है और वह टॉप पर हैं। उसका अगला मुकाबला 19 जनवरी को केरल से होना है। केरल ग्रुप में दूसरे नंबर पर है।
वहीं, धनाश्री वर्मा ने अपने नए डांस वीडियो से चर्चा में हैं। इस बार धनाश्री अपनी गर्ल गैंग नहीं बल्कि 3 लड़कों के साथ 'पता नहीं जी कौन सा नशा करता है' गाने पर नाचती हुई नजर आ रही हैं। लूज सा ट्रैक सूट और हाथों में चूड़ा पहने धनाश्री शादी के बाद बहुत ही कमाल लग रही है।
पिछले साल 22 दिसंबर को ही धनाश्री और युजवेंद्र चहल की शादी हुई थी। शादी के बाद से लगातार वो सुर्खियों में बनी हुई हैं।