- Home
- Sports
- Cricket
- बूझो तो जानें: इस शरारती बच्चे के पीछे छुपा था भारत का फिरकीबाज, फोटो देखकर पहचानें कौन है ये खिलाड़ी
बूझो तो जानें: इस शरारती बच्चे के पीछे छुपा था भारत का फिरकीबाज, फोटो देखकर पहचानें कौन है ये खिलाड़ी
- FB
- TW
- Linkdin
बूझो तो जानें
लड़कियों के कपड़े पहने हुए डांस करते इस छोटे से बच्चे को देखकर क्या आप अंदाजा लगा पा रहे हैं, कि ये बच्चा कौन हो सकता है ?
इस मासूमियत के पीछे छुपा था तेज फिरकीबाज
मासूम सी शक्ल वाला ये क्यूट सा बच्चा कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) हैं। जिनकी गेंद से बड़े से बड़ा बल्लेबाज भी कन्फ्यूज हो जाता है।
ऋषि-मुनि के वेश में आए नजर
इस तस्वीर में चहल ऋषि-मुनि बने नजर आ रहे हैं। युजी की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग इसपर अपना रिएक्शन दे चुके हैं।
वाइफ को लेकर किया ट्रोल
युजवेंद्र चहल की बचपन की फोटो देख फैंस ने उनकी वाइफ धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) को लेकर उनकी टांग खींचना शुरू कर दिया। चहल की फोटो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'कभी नहीं सोचा था इतनी खूबसूरत लड़की आपके लिए रोएगी यूजी भाई।' वहीं, कुछ यूजर ने उन्हें अब से ज्यादा पहले क्यूट बताया।
ऐसा रहा चहल का बचपन
युजवेंद्र चहल का जन्म जींद हरियाणा में हुआ था। इनके पिता एक वकील और मां हाउस वाइफ हैं। चहल ने एक इंटव्यू के दौरान बताया था कि पिता उन्हें पहलवान बनाना चाहते थे, लेकिन शरीर पर मांस कम होने के कारण इरादा छोड़ दिया। हालांकि, चहल बचपन में बहुत शानदार चेस खेला करते थे।
गधे की सवारी करना था पसंद
एक शो में चहल ने बताया था, कि उन्हें बचपन में गधे की सवारी करना पसंद था। उन्होंने बताया था- जब मैं सात-आठ साल था, तो मैं 1-2 बार गधे पर बैठा था।
नहाते हुए बचपन की फोटो हुई थी वायरल
कुछ समय पहल युजवेंद्र चहल की ये फोटो भी खूब वायरल हुई थी, जिसमें वह नहाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया स्टार हैं चहल
मैदान पर कमाल दिखाने के साथ ही युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। अपनी और अपने परिवार की फोटोज वो अक्सर शेयर करते रहते हैं। फैंस भी उनके हर पोस्ट पर खूब प्यार लुटाते हैं।
IPL में एक्शन में दिखे थे चहल
युजवेंद्र चहल को आखिरी बार इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए एक्शन में देखा गया था। चहल ने इस सीजन आठ मैचों में केवल चार विकेट अपने नाम किए थे। अगले महीने इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है, लेकिन जुलाई में होने वाले श्रीलंका दौरे के लिए उनका सिलेक्शन लगभग तय है।