- Home
- Sports
- Cricket
- सिर पर पगड़ी और नीचे लुंगी पहने नाचे भज्जी पाजी, इस फिल्म से करने जा रहे हैं डेब्यू
सिर पर पगड़ी और नीचे लुंगी पहने नाचे भज्जी पाजी, इस फिल्म से करने जा रहे हैं डेब्यू
- FB
- TW
- Linkdin
क्रिकेट और फिल्मों का कनेक्शन बहुत पुराना है। कई सारे क्रिकेटर्स ऐसे हैं, जो सिल्वर स्क्रीन पर अपना कमाल दिखा चुके हैं। इसमें अब एक और नाम जुड़ गया है। भारतीय टीम के शानदार स्पिनर रहे हरभजन सिंह अब फिल्मों में आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
हरभजन सिंह ने तमिल फिल्म फ्रेंडशिप के फाइनल शेड्यूल की शुरुआत कर दी है। जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की और लिखा कि 'जेट स्पीड में फ्रेंडशिप मूवी का फाइनल शेड्यूल प्रोडक्शन ने पूरा किया है। मैं एक नए अवतार में, एक अलग पिच में सिनेमाघरों में आपसे मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। इस गर्मी में लेट्स रॉक।'
इन तस्वीरों में भज्जी पाजी आधी फोल्ड की हुई लुंगी पहले डांस करते नजर आ रहे हैं। उनके इस लुक में नॉर्थ और साउथ का पूरा कॉबिनेशन नजर आ रहा है। सिर पर पटका और आंखों में चश्मा लगाए भज्जी एक दम स्टार लग रहे हैं।
बता दें कि हरभजन की डेब्यू फिल्म फ्रेंडशिप तमिल भाषा में होगी जो इस साल रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में भज्जी साउथ इंडियन एक्टर अर्जुन के साथ एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे। फिल्म का डायरेक्शन जॉन पॉल और सैम सूर्या ने किया है।
हरभजन ने जून 2020 में अपनी पहली फिल्म के पोस्टर को शेयर किया था। ये फिल्म पिछले साल अगस्त में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड के बाद शूटिंग में लेट होने के चलते इसके इस साल गर्मी में रिलीज होने की उम्मीद है।
मूवी के साथ-साथ हरभजन इस बार आईपीएल में भी धूम मचाते नजर आएंगे। पिछले सीजन में उन्होंने अपना नाम आईपीएल से वापस ले लिया था, लेकिन इस बार वह सबसे ज्यादा बेस प्राइस (2 करोड़) के साथ आईपीएल ऑक्शन में भाग लेने वाले हैं।
बता दें कि 18 फरवरी को चैन्नई में आईपीएल का मिनी ऑक्शन होने वाला है। जिसमें 8 टीमों में 61 खिलाड़ियों की जगह खाली है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की हरभजन सिंह को किस टीम में जगह मिलती हैं। बात दें कि आईपीएल के 160 मैचों में भज्जी ने 150 विकेट और 829 रन अपने नाम किए हैं।