- Home
- Sports
- Cricket
- नाना-नानी से मिलने पहुंचा बेबी पंड्या, हार्दिक ने बेटे और बीवी की याद में लिखा स्पेशल मैसेज
नाना-नानी से मिलने पहुंचा बेबी पंड्या, हार्दिक ने बेटे और बीवी की याद में लिखा स्पेशल मैसेज
- FB
- TW
- Linkdin
नाना के साथ पूल में अगस्त्य की मस्ती
नताशा ने सोमवार को अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की। जिसमें उनका बेटे अगस्त्य अपने नाना के साथ बेबी पूल में नहाता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, नताशा के पिता अपने नाती को पकड़े हुए दिख रहे हैं।
मॉम के साथ कूल स्वैग
इसके साथ ही नताशा ने अगस्त्य के साथ अपनी फोटो शेयर की है। जिसमें वह उसे गोद में लिए हुई है और उसे देखते हुए स्माइल कर रही है। वहीं, छोटू पंड्या इस फोटो में कैमरे की तरफ देखता हुआ बेहद ही क्यूट लग रहा है।
बेटे और बीवी को मिस कर रहे हार्दिक
एक तरफ जहां नताशा और अगस्त्य सर्बिया में अपनी छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं, तो हार्दिक को अपने बीवी बच्चे की याद सता रही है। नताशा की इस फोटो पर हार्दिक ने लव इमोजी सेंड कर कमेंट किया कि आप दोनों की याद आती है।
श्रीलंका दौरे पर है हार्दिक
हार्दिक पंड्या को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले जाने वाले 3 वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। मार्च में इंग्लैंड के साथ वनडे खेलने के बाद हार्दिक जुलाई में मैदान पर वापस आएंगे। हालांकि, उन्होंने आईपीएल 2021 में भी मुंबई इंडियंस की ओर से मैच खेले थे।
नई टीम के साथ उतरेगा भारत
श्रीलंका दौरे की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है। वहीं, भुवनेश्वर कुमार उपकप्तान होंगे। इस बार भारत ने बिलकुल नई टीम बनाई है। जिसमें 5 नए खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, नीतीश राणा, ऑलराउंडर के गौतम और तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को शामिल किया गया है। हालांकि, टीम में हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, धवन और भुवनेश्वर जैसे सीनियर खिलाड़ी भी है।
सोशल मीडिया स्टार है अगस्त्य
हार्दिक और नताशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने बेटे की बहुत प्यारी प्यारी फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में नताशा ने जो फोटोज शेयर की है, उसे पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- खुशी।
नताशा की फैमिली
इस फोटो में नताशा अपने मम्मी-पापा के साथ नजर आ रही हैं। वहीं, उनके पिता अपने नाली को बेबी गाड़ी में बैठाकर सैर करवाने ले जा रहे हैं।
मां के साथ चलने की प्रैक्टिस
इस फोटो में नताशा अगस्त्य को उसके घर के लॉन में चलने की प्रैक्टिस करने में मदद कर रही हैं। बात दें कि अगस्त्य अभी सालभर का भी नहीं हुआ है, उससे पहले उसने अपने नन्हें कदमों से चलना शुरू कर दिया है।