- Home
- Sports
- Cricket
- ICC Emerging Player Award: अर्शदीप सिंह को टक्कर दे रहे दुनिया के ये 3 दिग्गज, जानें किसका चांस ज्यादा
ICC Emerging Player Award: अर्शदीप सिंह को टक्कर दे रहे दुनिया के ये 3 दिग्गज, जानें किसका चांस ज्यादा
- FB
- TW
- Linkdin
भारत के अर्शदीप सिंह
2022 में इंटरनेशनल करियर की शुरूआत करने वाले भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 21 टी20 मैचों में कुल 33 विकेट हासिल किए हैं। टी20 वर्ल्डकप 2022 में अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ यादगार प्रदर्शन किया था। उस मैच में अर्शदीप ने 32 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे।
अफ्रीका के मार्को जानसेन
दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज मार्को जानसेन भी इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट किए गए हैं। बाएं हाथ का यह युवा तेज गेंदबाज सिर्फ 22 साल का है और कुल 7 टेस्ट मैच में 36 विकेट हासिल कर चुका है। मार्को ने बल्ले से भी कमाल किया है और 7 टेस्ट मैच में 229 रन बनाए हैं।
न्यूजीलैंड के फिन एलन
न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज फिन एलन आईसीसी के इमर्जिंग अवार्ड के लिए नॉमिनेट किए गए हैं। फिन एलन विस्फोटक बल्लेबाज हैं और टी20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में कमाल की बैटिंग की थी। इसी साल वनडे डेब्यू करने वाले एलन ने 11 मैच में 308 रन बनाए हैं। वहीं टी20 में भी 411 रन बनाए हैं।
अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान
अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान आईसीसी के इमर्जिंग प्लयेर अवार्ड के लिए नॉमिनेट किए गए हैं। 21 साल का यह युवा बल्लेबाज बेहद शानदार फार्म में है और 13 टी20 मैच में 109 की स्ट्राइक रेट से 367 रन बनाए हैं। वहीं 7 वनडे मैच में इब्राहिम के नाम 431 रन हैं।
यह भी पढ़ें