8 विकेट और धमाकेदार शतक...ये है टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत का सबसे बड़ा हीरो
- FB
- TW
- Linkdin
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर अश्विन ने एक बार फिर ये साबित करके दिखाया वह मुश्किल से मुश्किल समय टीम के लिए ट्रंप कार्ड है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करके दिखाया।
मैच के पहले दिन जब भारत ने बल्लेबाजी की, तो ये खिलाड़ी 19 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन जब इंग्लैंड की बैटिंग आई तो अश्विन ने अपनी कैरम बॉल से अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए। उन्होंने 23.5 ओवर में 43 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।
इसके साथ ही अश्विन भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह को भी पीछे छोड़ दिया है। उनके नाम भारत में 268 टेस्ट विकेट हो गए हैं, जबकि भज्जी ने 265 विकेट लिए थे। इस लिस्ट में पहले नंबर पर हीं अनिल कुंबले हैं, जिनके नाम 350 विकेट हैं।
इसके बाद मैच के तीसरे दिन कप्तान कोहली के साथ उन्होंने 96 रनों की पार्टनरशिप की। इस पारी में अश्विन ने अपने करियर का 5वां शतक लगाया। उन्होंने मात्र 134 गेंदों में अपने 100 रन पूरे कर लिए। उन्होंने चेपॉक के मैदान पर कुल 148 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 1 छक्का शामिल है।
इस मामले में अश्विन पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव से भी आगे निकल गए हैं। उन्होंने 6 बार टेस्ट मैच में 50 या उससे ज्यादा रन और 5 विकेट अपने नाम किए है। वहीं, कपिल देव ये कारनामा 4 बार कर चुके हैं। दुनिया में इस लिस्ट में सबसे में सबसे ऊपर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बॉथम हैं, जिन्होंने 11 बार ये कारनामा किया था।
वहीं, इंग्लैंड की दूसरी पारी में भी अश्विन ने 18 ओवर में 53 रन देकर 3 विकेट चटकाएं। उन्होंने अब तक 75 टेस्ट मैचों 386 विकेट और 2507 रन अपने नाम किए हैं। जिसमें बैटिंग में उनका बेस्ट स्कोर 124 रन और बॉलिंग में 59 रन देकर 7 विकेट लेना है।
बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट ड्रॉ कराने में अश्विन और हनुमा विहारी ने अहम भूमिका निभाई थी। जहां, हनुमा ने दूसरी पारी में 161 गेंदों पर नाबाद 23 रन की पारी खेली। वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने बखूबी साथ निभाया और 128 गेंदों पर 39 रन बनाकर नाबाद लौटे।
रविचंद्रन अश्विन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो अश्विन की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम है। उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त प्रीति नारायण (Prithi Narayanan) के साथ शादी की है। दोनों ने एक साथ स्कूल से लेकर बीटेक तक की पढ़ाई की है। इसी बीच दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई।
कई सालों तक लॉग डिस्टेंस रिलेशन में रहने के बाद 13 नवंबर 2011 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए। अश्विन की वाइफ अक्सर उनके साथ क्रिकेट टूर्स पर जाती नजर आती हैं।
अश्विन और प्रीति का 2 बेटियां भी है। इस जोड़े के घर 2015 में पहली बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम अखिरा है। वहीं, 21 दिसंबर 2016 को उनके घर दूसरी बेटी का जन्म हुआ, उसका नाम अधिया अश्विन हैं।