- Home
- Sports
- Cricket
- ऐसा वैसा नहीं लाखों का है इस खिलाड़ी का शूज कलेक्शन, गले में जूता पहनकर भी दिखे थे अय्यर
ऐसा वैसा नहीं लाखों का है इस खिलाड़ी का शूज कलेक्शन, गले में जूता पहनकर भी दिखे थे अय्यर
- FB
- TW
- Linkdin
मुंबई में जन्मे श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के एक उभरते हुए खिलाड़ी है। हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान वनडे और टी20 में भारतीय टीम की ओर से मैच खेले थे।
फिलहाल वह ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश लौट आए हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से इंटरेक्ट कर रहे है। हाल ही में उन्होंने गले में महंगे जूतों डाले अपनी फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने नाइक के महंगे जूते नेकलेस की तरह पहने हुए थे।
इसके बाद श्रेयस से किसी फैन ने उनके शू कलेक्शन के बारे में पूछा, तो श्रेयस ने जो फोटो शेयर की उसे देखकर फैंस की आंखे खुली रह गई। 50 से ज्यादा जूतों की जोड़ियों के बीच बैठे श्रेयस इस फोटो में अपना जूतों के लिए प्यार दिखा रहे हैं। उनके जूते की कीमत लाखों में है।
शूज ही नहीं श्रेयस अय्यर को भी कार का बहुत शौक है, श्रेयस की पसंदीदा कार फरारी है। उनके पास ऑडी, बीएमडब्ल्यू जैसे कंपनियों की कार है।
श्रेयस अय्यर ने अपनी पहली कार अंडर 19 क्रिकेट खेल के जो पैसे कमाए थे उससे खरीदी थी और उसका उपयोग वह अभी भी करते हैं। ये कार हुंडई आई20 स्पोर्टज है।
वहीं, श्रेयस खाने की भी बहुत शौकीन हैं। उनका फेवरेट रेस्त्रां नॉटिंघम में बना Bombay West Bridgford है।
मुंबई में श्रेयस अय्यर का एक शानदार फ्लैट भी है। उन्होंने कुछ समय पहले ही लोअर परेल में वर्ल्ड टावर्स में 2,618 वर्ग फुट में फैले एक लग्जरी अपार्टमेंट को 11.85 करोड़ रुपए में खरीदा था।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद वह दुबई के फेम पार्क भी पहुंचे थे। जहां उन्होंने कई जानवरों के साथ अपनी फोटोज शेयर की थी, जो खूब वायरल हुई थी।
श्रेयस आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम की ओर से खेलते हैं। इस साल उनकी कप्तानी वाली टीम फाइनल में भी पहुंची थी। लेकिन वह जीत से एक कदम दूर रही और मुंबई इंडियंस ने सीरीज अपने नाम की।
श्रेयस अय्यर एक स्टाइलिश क्रिकेटर है और सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं। 26 साल के श्रेयस अय्यर ट्विटर, इंस्टाग्राम के साथ ही टिक टोक पर भी काफी एक्टिव थे। वे अक्सर अपनी फोटो और वीडियो सोशल साइट्स पर पोस्ट करते रहते हैं।