15 मैच के बाद IPL का 360, जानें कौन पास- कौन फेल , किस टीम ने मारी बाजी
- FB
- TW
- Linkdin
प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर सीएसके
बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 15वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर जगह काबिज की है। धोनी की कप्तानी वाली टीम सीएसके के 6 प्वाइंट्स है।
रेस में आरसीबी आगे
प्वाइंट्स टेबल की लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु है। गुरुवार को होने वाले मैच में अगर आरसीबी जीतती है, तो वह चौथा मैच जीतकर पहले नंबर पर आ जाएगी।
दिल्ली-मुंबई में कांटे की टक्कर
पिछले साल की फाइनलिस्ट टीम दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस इस लिस्ट में तीसरे और चौथे नंबर पर है। अबतक 4 में 3 मैच दिल्ली कैपिटल्स ने जीते हैं। वहीं, मुंबई ने 2 मैचों में जीत और 2 मैच में हार झेली है।
1 मैच जीती है ये टीमें
आईपीएल में अबतक ऐसी 4 टीमें है, जो सिर्फ 1 मैच ही जीती है। प्वाइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर 1 जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद है। 6वें नंबर पर 4 में से 1 मैच जीत कर केकेआर आई है। राजस्थान रॉयल्स ने अबतक 3 मैच खेले है और 1 में जीत दर्ज की है। वह प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है। वहीं, सबसे आखिर में 2 प्वाइंट्स के साथ पंजाब किंग्स की टीम है।
ऑरेंज कैप की रेस
सनराइजर्स हैदराबाद के जॉनी बेयरस्टो ने बुधवार को पंजाब के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। जिसके बाद ऑरेंज कैप की रेस में 173 रन बनाकर वह तीसरे स्थान पर है। वहीं, दूसरे नंबर पर आरसीबी के ग्लेन मैक्सवेल हैं, जिन्होंने सिर्फ 3 मैचों में ही 176 रन बनाए हैं। वहीं, इस लिस्ट में पहले नंबर पर दिल्ली के 'गब्बर' यानी की शिखर धवन हैं। जिन्होंने 4 मैचों में 231 रन अपने नाम किए है। इस वक्त ऑरेंज कैप उनके सिर पर काबिज है।
पर्पल कैप की रेस
बुधवार को हुए सीएसके के मैच में दीपक चाहर की चार विकेट लिए थे। जिसके बाद पर्पल कैप की दौड़ में वह दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने चार मैचों में आठ विकेट लिए है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान भी 8 विकेट के साथ है। वहीं, पहले नंबर पर आरसीबी के हर्षल पटेल काबिज हैं। जिन्होंने 3 मैचों में 9 विकेट अपने नाम किए है।