- Home
- Sports
- Cricket
- मां के हाथ का खाना-बहन की झप्पी और पापा की सीख, मैच से पहले विराट की टीम के इस खिलाड़ी को याद आया ये सब
मां के हाथ का खाना-बहन की झप्पी और पापा की सीख, मैच से पहले विराट की टीम के इस खिलाड़ी को याद आया ये सब
- FB
- TW
- Linkdin
'घर जहां खुशियां वहां'
21 साल के युवा खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर ने अपने परिवार की एक खूबसूरत क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर की, जो उनकी पुरानी तस्वीरों से बनी हुई है। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा कि, 'घर वह जगह है जहां मेरे क्रेजी लोग हैं। मेजर मिसिंग।' सुंदर की ये फैमिली क्लिप खूब वायरल हो रही है। डेढ़ लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।
8 महीने से बायो-बबल में हैं सुंदर
कोरोना प्रोटोकॉल के चलते वॉशिंगटन सुंदर पिछले 8 महीने से अपने घर से दूर हैं। सुंदर आईपीएल 2020 के लिए यूएई में बायो-बबल में आरसीबी के साथ थे, जिसके बाद वह दो महीने के लंबे दौरे के लिए सीधे ऑस्ट्रेलिया गए। ऑस्ट्रेलिया का दौरे के पूरा होने के बाद वह चेन्नई, अहमदाबाद और फिर पुणे में बायो-बबल में चले गए। इसके बाद आईपीएल शुरू होने से पहले 2 हफ्ते उन्हें घर पर समय बिताने के लिए कहा गया। लेकिन यहां भी वह अपनी प्रैक्टिस में बिजी थे।
मिलिए सुंदर के परिवार से
चेन्नई शहर के छोटे से डिंडीगुल गांव में 5 अक्टूबर 1999 के दिन जन्में वॉशिंग्टन सुंदर क्रिकेट के एक उभरते हुए सितारे हैं। उनके पिता मणि सुंदर तमिलनाडु के पूर्व रणजी खिलाड़ी हैं। उनसे ही वॉशिंगटन को क्रिकेट खेलने की प्रेरणा मिली। उनके परिवार में माता पिता के अलावा एक बहन भी है। उनका नाम शैलजा सुंदर और वह भी क्रिकेट खेलती हैं।
1 कान से सुनने में है परेशानी
एक इंटव्यू के दौरान वॉशिंगटन सुंदर ने बताया था, कि जन्म के बाद उन्हें एक कान से सुनाई नहीं देता है। उनकी मां कई डॉक्टरों के पास उन्हें लेकर गई। कई अस्पतालों में इलाज भी हुआ।
सोशल मीडिया स्टार हैं सुंदर
वॉशिंगटन अपने खेल के साथ-साथ अपनी स्टाइल के लिए भी फैंस के बीच काफी पॉप्युलर हैं। वे अक्सर अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। जनवरी में ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने अपने कुत्ते का नाम अपने डेब्यू करने के वेन्यू गाबा के नाम पर रखा, जिसकी तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।
रविवार को CSK से होगा RCB का सामना
रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होंगा। ये मैच दोपहर 3.30 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इस सीजन एक भी मैच नहीं हारी है और पहले नंबर पर हैं। वहीं, एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम 4 में से 3 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है।
ऐसा रहा सुंदर का आईपीएल करियर
सुंदर ने अबतक आईपीएल में कुल 40 मैच खेले हैं। जिसमें बैटिंग की 24 पारियों में उन्होंने 204 रन बनाए हैं। वहीं, बॉलिंग की 39 पारियों में उन्होंने 27 विकेट लिए हैं। इस साल उन्होंने भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू किया था। जिसमें 4 टेस्ट मैच में उन्होंने 265 रन और 6 विकेट लिए थे।