- Home
- Sports
- Cricket
- Lefthanders Day 2021: सचिन तेंदुलकर से लेकर शिखर धवन तक, ये है भारत के फेमस उल्टे हाथ से खेलने वाले क्रिकेटर
Lefthanders Day 2021: सचिन तेंदुलकर से लेकर शिखर धवन तक, ये है भारत के फेमस उल्टे हाथ से खेलने वाले क्रिकेटर
- FB
- TW
- Linkdin
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, जिन्हें 'क्रिकेट के भगवान' के रूप में भी जाना जाता है, वह भी एक बाएं हाथ बल्लेबाज रहे हैं। सहवाग के साथ सचिन ने लेफ्ट-राइट जोड़ी के रूप में सालों तक खेला।
शिखर धवन एक दशक से ज्यादा समय से भारत के लिए खेल रहे हैं। वह भारत के लिए लगातार रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। रोहित के साथ उनके लेफ्ट-राइट की जोड़ी कमाल है।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और सीएसके के स्टार प्लेयर सुरेश रैना भी एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी से सभी गेंदबाज डरते हैं।
क्रिकेट में अब तक के बेस्ट बाएं हाथ के बल्लेबाजों में से एक युवराज सिंह भी हैं। सिक्सर किंग ने अपने खेल के दिनों में कई शानदार पारियों को अंजाम दिया है।
2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 75 रन की पारी और 2011 वर्ल्ड कप में 97 रन की एतिहासिक पारी खेलने वाले गौतम गंभीर भी एक लेफ्ट हैंडर बैट्समैन रहे हैं।
भारतीय टीम के बेस्ट ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी लेफ्ट आर्म बॉलिंग करते हैं।
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे इरफान पठान भी बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं। वह बॉल और बल्ले दोनों से उल्टे हाथ से ही खेलते थे।
अपने करियर के दौरान सबसे आक्रामक गेंदबाजों में से एक जहीर खान भी एक लेफ्टी हैं।
सौराष्ट्र के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट आईपीएल के एक स्टार प्लेयर है और अपनी गेंदबाजी से वह बड़े-बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन भेज देते हैं। आईपीएल में, राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं।
आईपीएल 2020 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले फास्ट बॉलर टी नटराजन ने अपनी गेंदबाजी से सभी को खासा इंप्रेस किया है। वह एक ऐसे लेफ्ट आर्मर बॉलर है, जो किफायती गेंदबाजी के साथ ही महत्वपूर्ण विकेट भी लेते हैं।