- Home
- Sports
- Cricket
- प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने में बढ़े पेट से परेशान हुई अनुष्का, पुराने दिनों को याद करते हुए लिखी ऐसी बात
प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने में बढ़े पेट से परेशान हुई अनुष्का, पुराने दिनों को याद करते हुए लिखी ऐसी बात
- FB
- TW
- Linkdin
विराट कोहली के साथ दुबई में पूरे आईपीएल सीजन रहने के बाद अब अनुष्का अपने पति से दूर हैं। जहां विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, वहीं अनुष्का इंडिया में हैं और अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं।
इस दौरान अनुष्का सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है। हाल ही में अनुष्का ने अपनी प्रेग्नेंसी से पहले के दिनों की एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह अपनी पहले की फ्लेक्सिबिलिटी को लेकर बात कर रही है।
इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने मजाकियां अंदाज में लिखा कि 'पहले में ऐसे बैठ कर खाना खा सकती थी, लेकिन अब ऐसे नहीं बैठ सकती पर खा जरूर सकती हूं'। बता दें कि इस फोटो में अनुष्का बेहद स्लिम दिख रही है और पेरों को मोड़कर पेट से सटाए बैठी हैं।
हालांकि अब उनके लिए इस तरह बैठ पाना नामुकिन है, क्योंकि अभी उनका नवां महीना चल रहा है। बता दें कि जनवरी में उनके घर नन्हा मेहमान आना वाला है।
अनुष्का के इस पोस्ट को अभी तक ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। इतना ही नहीं फिल्म एक्टर आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने भी उनकी फोटो पर कमेंट किया है। साथ ही कमेंट करने वालों की लिस्ट में फैंस के साथ-साथ आकांशा रंजन कपूर और नीती मोहन जैसे सेलेब्रिटीज भी हैं।
इन दिनों सोशल मीडिया पर अनुष्का की कई तस्वीरें वायरल हो रही है। कभी अपने बेबी बंप के साथ शूट करते हुए, तो कभी अपने पिता के साथ टाइम स्पेंड करते हुए। उनकी हर एक फोटो पर लाखों लोग अपना प्यार लुटाते हैं।
बता दें कि विराट कोहली इस समय अपनी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां पर कोहली पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए इंडिया लौट आएंगे। कहा जा रहा है कि कोहली 25 दिसंबर से पहले आ जाएंगे।