- Home
- Sports
- Cricket
- क्रिकेट छोड़ दोस्तों संग फुटबॉल मैच देखने पहुंचा ये खिलाड़ी, इस वजह से फैंस ने किया ट्रोल
क्रिकेट छोड़ दोस्तों संग फुटबॉल मैच देखने पहुंचा ये खिलाड़ी, इस वजह से फैंस ने किया ट्रोल
- FB
- TW
- Linkdin
यूरो2020 में पहुंचे पंत
भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत मंगलवार को यूईएफए यूरो 2020 (UEFA Euro 2020) में जर्मनी के साथ इंग्लैंड के खेले गए रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए वेम्बली स्टेडियम में दिखाई दिए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर मैच के दौरान स्टेडियम से अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की है।
शानादर रहा इंग्लैंड और जर्मनी का मैच
यूरो कप 2020 में मंगलवार को खेले गए मैच में इंग्लैंड ने जर्मनी को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मुकाबले में रहीम स्टर्लिंग और कप्तान हैरी कैन के दूसरे हाफ में अपनी टीम के लिए शानदार गोल किए और इंग्लैंड को जीत दिलाई। वहीं, दो बार की चैंपियन रही जर्मनी की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
फैंस ने किया ट्रोल
इन फोटोज को शेयर कर ऋषभ पंत ने लिखा कि फुटबॉल देखने का अच्छा अनुभव। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर कुछ ही देर में वायरल हो गई। 7 घंटे में लगभग 3 लाख लोग इसपर लाइक कर चुके हैं। वहीं, कोरोना के चलते कुछ फैंस ने उन्हें जमकर सुनाई। एक यूजर ने लिखा कि, 'क्या ये बायो-बबल का उल्लघंन नहीं है?' दरअसल, पंत मैच देखने के लिए खचाखच भरे स्टेडियम में गए थे। इसी कारण फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
पंत का गुड डे
इसके साथ ही उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसमें वह ब्लैक कलर की जैकेट और ब्लू कलर की कैप लगाए अपने दोस्तों के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। फोटो को शेयर कर उन्होंने फुटबॉल की इमोजी बनाई और लिखा गुड डे (अच्छा दिन)।
WTC फाइनल में फेल रहे पंत
हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, फाइनल में ऋषभ पंत के परफॉर्मेंस की बात करें तो, उन्होंने पहली पारी में सिर्फ 4 रन और दूसरी पारी में 14 रन बनाए थे।
जल्द एक्शन में नजर आएंगे पंत
भारत का अगला लक्ष्य इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतना है। दोनों के बीच 4 अगस्त से 15 सितंबर तक पांच टेस्ट खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 4 से 8 अगस्त तक नॉटिंघम में होगा। वहीं, दूसरा टेस्ट 12 से 16 अगस्त तक लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर होगा। तीसरा टेस्ट मैच 25 से 29 अगस्त तक लीड्स और चौथा 2 से 6 सितंबर तक लंदन के द ओवल मैदान पर होगा। वहीं, सीरीज का 5वां और आखिर टेस्ट मैच 10 सितंबर तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इसके बाद टीम आईपीएल के बचे हुए मैचों के लिए दुबई रवाना हो जाएगी।
पंत को मिली टीम में जगह
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत को जगह दी गई है। उनके अलावा टीम में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल और ऋद्धिमान साहा शामिल हैं।