IPL ही नहीं सोशल मीडिया पर भी छा गए मॉरिस और मैक्सी, इस तरह उड़ाया जा रहा मजाक
- FB
- TW
- Linkdin
75 लाख के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में आए क्रिस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने अपने स्कॉड में शामिल किया है। मॉरिस आईपीएल के 13 साल के इतिहास में अबतक के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं।
उन्होंने सिक्सर किंग युवराज सिंह का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। 2015 में युवराज को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था। 6 साल बाद मॉरिस को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया है।
क्रिस मॉरिस पर इतने पैसे लुटाने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें और राजस्थान रॉयल्स को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने ये फोटो शेयर कर लिखा कि 'राजस्थान रॉयल्स मॉरिस को खरीदने के पहले और बाद में।'
वहीं, एक यूजर ने फोटो शेयर की है, जिसमें लिखा है कि 'दोस्त भिखारी नहीं है अपुन, बहुत पैसा है अपने पास।'
इस तरह के कई मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
क्रिस मॉरिस के साथ ही आईपीएल के स्टार कहे जानें वाले ग्लेन मैक्सवेल पर भी खूब पैसों की बारिश हुई। विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने उन्हें अपने स्कॉड में शामिल किया है।
2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में आए मैक्सवेल को आरसीबी ने 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। बता दें कि पिछले साल पंजाब ने उनपर 10 करोड़ रुपये खर्च किए थे, लेकिन पूरे सीजन फेल होने के बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें अपनी टीम से रिलीज कर दिया था।
मैक्सवेल के आरसीबी के स्कॉड में आने से एबी डिविलियर्स और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को टीम में बहुत सपोर्ट मिलेगा।
सोशल मीडिया पर मैक्सी को लेकर भी कई तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं। यूजर मैक्सवेल की फोटो शेयर कर लिख रहे हैं कि 'जलवे है हमारे।'
इस तरह की फोटो शेयर कर मैक्सी के लिए लिखा जा रहा है कि 'मुझे जल्द ही बहुत सारे पैसे मिलने वाले हैं।'
पैसों के बिस्तर पर सोती हुई इस तरह की फोटो भी कई यूजर्स ने शेयर की है।