- Home
- Sports
- Cricket
- आखिर क्यों एक ही लड़की से 'दादा' को करनी पड़ी थी 2 बार शादी, जानें सौरव गांगुली की दिलचस्प लव स्टोरी
आखिर क्यों एक ही लड़की से 'दादा' को करनी पड़ी थी 2 बार शादी, जानें सौरव गांगुली की दिलचस्प लव स्टोरी
- FB
- TW
- Linkdin
क्रिकेट प्रेमी और सौरव गांगुली को चाहने वालों को उस वक्त झटका लगा, जब उन्हें पता चला कि दादा को हार्ट अटैक आया है। हालांकि रविवार को एंजियोप्लास्टी होने के बाद वो पहले से बेहतर है और लगातार उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।
(फोटो सोर्स- गूगल)
गांगुली एक सफल कप्तान होने के साथ ही बीसीसीआई की कमान भी बखूबी संभाल रहे हैं। उनकी फैंन फॉलोइंग भी गजब की है। उनके क्रिकेट करियर की तरह ही उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी इंट्रेस्टिंग रही है।
(फोटो सोर्स- गूगल)
ये तो हम जानते हैं कि गांगुली ने 21 फरवरी 1997 में डोना के साथ लव मैरिज की थी। लेकिन उनकी शादी में कई सारी मुश्किलें आई थी। कभी घर वालों का प्रेशर, तो कभी कोर्ट रूम से बिना शादी किए वापस आना।
(फोटो सोर्स- गूगल)
दरअसल, सौरव गांगुली और डोना बचपन में एक-दूसरे के पड़ोस में ही रहते थे, लेकिन दोनों के परिवार एक-दूसरे को पसंद नहीं करते थे। दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत यहीं से हुई।
(फोटो सोर्स- गूगल)
घर वालों की मर्जी के बगैर सौरव और डोना ने शादी करने का फैसला किया। 1996 में इंग्लैंड टूर से लौटते ही दोनों ने एक फ्रेंड की मदद से कोर्ट मैरिज करने का प्लान बनाया। तीनों रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचे ही थे कि ये खबर मीडिया में फैल गई और बिना शादी किए ही उन्हें वापस आना पड़ा।
(फोटो सोर्स- गूगल)
इसके बाद गांगुली और डोना ने 12 अगस्त 1996 को सभी से छुपके कोर्ट मैरिज कर ली। हालांकि दोनों ने इस बारे में अपने परिवारवालों को कुछ नहीं बताया था।
(फोटो सोर्स- गूगल)
दोनों की शादी के बारे में कुछ दिनों में परिवार वालों को पता चल गया। इसके बाद काफी विरोध हुआ, लेकिन बाद में परिवारवाले झुक गए और डोना को बहू के रूप में अपनाने को तैयार हो गए।
(फोटो सोर्स- गूगल)
21 फरवरी 1997 पूरे रीति-रिवाज के साथ को सौरव और डोना की दोबारा शादी हुई। दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम सना हैं। बता दें कि सौरव की वाइफ डोना ओडिशी डांसर हैं। इसके अलावा वो खुद का डांस स्कूल भी चलाती हैं और योगा, कराटे भी सिखाती हैं।
(फोटो सोर्स- गूगल)