- Home
- Sports
- Cricket
- IND vs WI: 15 साल से विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं हारा भारत, देखें टीम इंडिया के ये शानदार रिकॉर्ड्स
IND vs WI: 15 साल से विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं हारा भारत, देखें टीम इंडिया के ये शानदार रिकॉर्ड्स
- FB
- TW
- Linkdin
विंडीज के खिलाफ लगातार 11वीं द्वीपक्षीय सीरीज जीत
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम की यह जीत इसलिए भी खास हो जाती है क्योंकि यह विंडीज के खिलाफ उसकी लगातार 11वीं द्वीपक्षीय सीरीज जीत रही।
15 साल से विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं हारा भारत
साल 2007 के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ कोई वनडे सीरीज नहीं हारा है। भारत किसी देश के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा वनडे सीरीज जीतने वाला संयुक्त रूप से दूसरा देश बना गया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ वर्ष 1996 से 2021 के बीच लगातार 11 सीरीज जीत चुका है।
साल 2022 की पहली सीरीज जीत
भारतीय क्रिकेट टीम की इस साल किसी भी फॉर्मेट में अपनी पहली सीरीज जीत है। साथ ही रोहित शर्मा की बतौर नियमित वनडे कप्तान ये पहली सीरीज जीत रही।
भारत ने बनाए 237/9 रन
विंडीज ने टॉस जीतकर पहले टीम इंडिया को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 237 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव 64 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। इसके अलावा केएल राहुल ने 49 रनों की उपयोगी पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए 193 रनों पर ढेर हुई विंडीज
238 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 46 ओवर में केवल 193 रन बनाकर ही ढेर हो गई। लगातार विकेटों की पतन के चलते टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट खोती रही और साधारण स्कोर पर ढेर हो गई। टीम की ओर से सर्वाधिक 44 रन ब्रुक्स ने बनाए। इसके अलावा एकेल हुसैन ने 34 रनों की पारी खेली। ओडेन स्मिथ ने 24 रनों की पारी खेली।
सूर्या ने खेली वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी
सूर्यकुमार यादव ने अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। मुश्किल वक्त में उन्होंने 83 गेंदों में 64 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 5 चौके भी जमाए। ये उनके वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक रहा। अब तक उन्होंने 6 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने 104 की स्ट्राइक रेट और 65 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 261 रन बनाए हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा ने की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। उन्होंने 1.30 की शानदार इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में मात्र 12 रन खर्च करते हुए 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा उन्होंने 3 ओवर तो मेडन ही फेंक दिए। कृष्णा का ये छठा वनडे मुकाबला है, वे अब तक 15 विकेट ले चुके हैं।
मैच देखने पहुंचे चैंपियंस
इस मैच को देखने के लिए विशेष रूप से भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम को भी स्टेडियम में आमंत्रित किया गया। यश ढुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज में आयोजित हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीता था। सभी खिलाड़ियों ने बीसीसीआई के सचिन जय शाह के साथ बैठकर भारत-वेस्टइंडीज मैच को देखा। शाह ने खिलाड़ियों के बीच में बैठकर उनका हौसला बढ़ाया।