T20 World Cup में MS Dhoni की धांसू एंट्री, फैंस बोले- क्यों हिला डाला ना
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को 17 अक्टूबर से 14 नवंबर 2021 के बीच यूएई और ओमान में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। सबसे बड़ा सरप्राइज तो क्रिकेट प्रेमियों को एमएस धोनी (MS Dhoni) के रूप में मिला। दरअसल, इस सरीज के लिए पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान एमएस धोनी को मेंटर के रूप में शामिल होने की घोषणा की गई। इसके बाद तो लोगों को खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा और सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी खुशी का इजहार किया। आइए आपको दिखाते है, धोनी के चाहने वालों के रिएक्शन...
- FB
- TW
- Linkdin
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप टीम का एलान करने के साथ ही BCCI ने ट्विटर पर लिखा: 'भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी टी20 विश्व कप के लिए टीम को मेंटर करेंगे" - सचिव जय शाह।'
इसके बाद ट्विटर पर कमेंट्स और लाइक्स की बाढ़ आ गई। फैंस ने अपनी-अपनी तरह से इस पर रिएक्शन दिया। पूर्व इंडियन क्रिकेटर वसीम जाफर ने ट्वीट कर ये फोटो शेयर की और लिखा कि, 'भारतीय ड्रेसिंग रूम में सरप्राइज एंट्री करने के बाद एमएस धोनी- क्यों हिला डाला ना।'
कुछ फैंस ने धोनी के वर्ल्ड कप के दौरान की फोटो शेयर की, जिसमें माही ब्लू जर्सी में लंबे बाल वाले लुक में नजर आ रहे हैं। फैन ने लिखा कि 'माही वर्ल्ड टी20 कप में टीम इंडिया के मेंटर के तौर पर शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।'
भारत के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने भी टीम को बधाई दी और लिखा: 'टी 20 विश्व कप के लिए टीम की घोषणा से दो बड़े प्रोत्साहन! अश्विन और एमएसडी मेंटर के रूप में! शानदार।'
वहीं, एक फैन ने लिखा कि, बीसीसीआई अध्यक्ष - 'दादा, मेंटर - एमएस धोनी, कप्तान- कोहली, उप कप्तान - रोहित..यह विश्व कप आग लगने वाला है।'
ट्विटर के साथ ही इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की बाढ़ आ गई। कोहली और धोनी की फोटो शेयर कर फैंस कह रहे हैं कि, 'MAHIRAT REUNION के लिए इंतजार नहीं कर सकता।'
बता दें कि, टी 20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (वीसी), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, आर अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण सी, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है। वहीं, टीम इंडिया के स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर हैं।
ये भी पढ़ें- क्रिकेट के भगवान से मिलें गोल्ड मेडलिस्ट Pramod Bhagat, बोले- आज रात नींद नहीं आएगी
T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए Indian Team का ऐलान, जानिए कौन हुआ टीम इंडिया में in और कौन out?