- Home
- Sports
- Cricket
- टीम इंडिया में शामिल होने के होने के लिए तैयार था यह खिलाड़ी, वन डे टीम में संजू सैमसन को फिर नहीं मिली जगह
टीम इंडिया में शामिल होने के होने के लिए तैयार था यह खिलाड़ी, वन डे टीम में संजू सैमसन को फिर नहीं मिली जगह
- FB
- TW
- Linkdin
अंडर-19 टीम के कप्तान रहे यश
20 वर्षीय युवा बल्लेबाज यश ढुल ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में ही अपनी काबिलियत दिखा दी थी। इसके बाद भी यश ने क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट में रन बनाए हैं। चुस्त फील्डिंग के लिए भी यश जाने जाते हैं और इन्हीं खूबियों की वजह से उन्हें टीम में मौका मिल सकता था।
क्या हैं यश ढुल के रिकॉर्ड
रिकॉर्ड्स और परफार्मेंस की बात करें तो यश ने 8 टी20 मैचों में 72.60 की औसत से 363 रन बनाए हैं। इन मैचों में यश के नाम कुल 3 हाफ सेंचुरीज हैं। इतना ही नहीं यश के बल्ले से 11 छक्के और 36 चौके निकले हैं जो उनके टैलेंट को बखूबी दर्शाता है।
लिस्ट ए में ठोंके 4 शतक
यश ढुल की बल्लेबाजी सिर्फ टी20 तक ही सीमित नहीं है बल्कि उनकी बल्लेबाजी तकनीक का फायदा लिस्ट ए के मैचों में भी देखने को मिला है। यश ने फर्स्ट क्लास के मैच में 60 से ज्यादा के औसत से कुल 939 रन बनाए हैं। इसमें उनके बल्ले से 4 बेजोड़ शतक भी निकले हैं।
विराट की जगह मिल सकता था मौका
आगामी 3 जनवरी से 15 जनवरी तक भारतीय टीम का मुकाबला श्रीलंका से होने वाला है। अंगूठे की चोट के कारण रोहित शर्मा पहले ही टीम से बाहर हैं और विराट कोहली ने भी छुट्टी की मांग की है। ऐसे में माना जा रहा है कि विराट कोहली की जगह इस युवा खिलाड़ी को टीम में जगह दी जा सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
संजू सैमसन को नहीं मिली जगह
टीम इंडिया की आगामी सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया गया है लेकिन वनडे टीम में एक बार फिर संजू सैमसन को जगह नहीं मिल पाई है। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर फैंस बेकाबू हो गए हैं। वहीं ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को भी टीम में जगह नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें