- Home
- Fact Check News
- FACT CHECK: ‘दाऊद इब्राहिम’ से गर्मजोशी से हाथ मिलाते दिखे अमिताभ बच्चन ? जानें वायरल तस्वीर का पूरा सच
FACT CHECK: ‘दाऊद इब्राहिम’ से गर्मजोशी से हाथ मिलाते दिखे अमिताभ बच्चन ? जानें वायरल तस्वीर का पूरा सच
- FB
- TW
- Linkdin
खबर लिखे जाने तक यह दावा करने वाली एक फेसबुक पोस्ट को तकरीबन 1000 लोग शेयर कर चुके थे। बहुत सारे लोग इस तस्वीर के साथ किए जा रहे दावे को सच मान रहे हैं।
वायरल पोस्ट क्या है?
वायरल तस्वीर को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है, “रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप होते हैं, पर मैं आपका गुलाम हूँ..! दाऊद इब्राहिम और अमिताभ बच्चन की पुरानी तस्वीर अब रिलीज हो गई है, तभी तो जया बच्चन बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन पर तिलमिला गई है.! Shame on Amitabh Bachhan!”
यह दावा फेसबुक पर काफी वायरल है। ट्विटर पर भी काफी लोग इसे शेयर कर रहे हैं।
एक यूजर ने यह दावा करने वाली एक पोस्ट पर कमेंट किया, “अमिताभ जी, अब आपको देशप्रेमी कहा जाए या देशद्रोही?” एक अन्य यूजर ने लिखा, “पूरे परिवार का बहिष्कार करो!”
फैक्ट चेक
हमने देखा कि वायरल तस्वीर के नीचे एक व्यक्ति ने कमेंट किया है कि अमिताभ बच्चन जिस शख्स के साथ हाथ मिला रहे हैं, वह दाऊद इब्राहिम नहीं बल्कि महाराष्ट्र का कोई नेता है.
तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर यह हमें ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ की 25 मार्च 2010 की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें ये तस्वीर मौजूद है। यहां तस्वीर के साथ अंग्रेजी में कैप्शन लिखा है, जिसका हिंदी अनुवाद है, “राजीव गांधी सी लिंक की कमिशनिंग सेरेमनी में अमिताभ बच्चन के साथ अशोक चव्हाण”. रिपोर्ट के अनुसार, यह फोटो पीटीआई न्यूज एजेंसी की है।
ठीक यही फोटो ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की 29 मार्च 2010 की एक रिपोर्ट में भी मिली। रिपोर्ट में लिखा है कि अमिताभ बच्चन बांद्रा वर्ली सी-लिंक (मुंबई का एक ब्रिज जो बांद्रा और वर्ली को जोड़ता है) के दूसरे चरण के उद्घाटन में गए थे जहां अशोक चव्हाण भी मौजूद थे. चव्हाण उस वक्त महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे।
एक रिपोर्ट में हमें बांद्रा वर्ली सी-लिंक के दूसरे चरण के उद्घाटन की कुछ और तस्वीरें भी मिलीं। इन तस्वीरों की तुलना वायरल तस्वीर से करने पर हमने पाया कि दोनो में अमिताभ बच्चन और अशोक चव्हाण ने एक ही कपड़े पहने हुए हैं।
ये निकला नतीजा
यानी यह साफ है कि वायरल फोटो में अमिताभ बच्चन महाराष्ट्र के पीडब्लूडी मंत्री अशोक चव्हाण के साथ हैं न कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ।