- Home
- Fact Check News
- Fact Check: फेसबुक पर भतीजी को बताया अटल जी की गर्लफ्रेंड, झूठे दावे का ऐसे हुआ भंडाफोड़
Fact Check: फेसबुक पर भतीजी को बताया अटल जी की गर्लफ्रेंड, झूठे दावे का ऐसे हुआ भंडाफोड़
- FB
- TW
- Linkdin
सोशल मीडिया पर ये तस्वीर शेयर कर लोग पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की पर्सनल लाइफ को लेकर कटाक्ष कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये महिला उनकी दोस्त थी। तस्वीर को अधिकतर यूजर्स ने सेम दावे के शेयर किया।
वायरल पोस्ट क्या है?
एक फेसबुक यूजर ने तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, नेहरू जी सोनिया जी की अय्याशी के प्रचार के बाद अटलजी की अय्यासी। चलो भक्तो लग जाओ काम पर पोस्ट बनाओ। हालांकि बाद में ये पोस्ट डीलिट कर दिया गया।
क्या दावा किया जा रहा है?
फेसबुक यूजर प्रमोद ने पोस्ट करते हुए लिखा, फोटो में दिख रही लड़की 'राजकुमारी कौल' हैं, अटल जी की गर्लफ्रेंड कहकर सच्ची मोहब्बत के साथ टैग करके ये फोटो वायरल की जा रही है। अटल बिहारी वाजपेई की ये तस्वीर अक्सर फेसबुक ग्रुप में वायरल की जाती रही है।
फैक्ट चेकिंग
सोशल मीडिया पर जब हमने फैक्ट चेकिंग तो पूर्व प्रधानमंत्री की ये तस्वीर मिली। न्यूज साइट इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक अटल जी के साथ मौजूद ये महिला उनकी भतीजी माला तिवारी हैं। फोटो में दिख रही लड़की 'राजकुमारी कौल' नहीं हैं। अटल जी की भतीजी अटल उनके बड़े भाई सदा बिहारी वाजपेई की सबसे छोटी बेटी हैं।
आज ये माला वाजपेई तिवारी भाजपा नेता हैं, और अटल फाउंडेशन चलाती हैं। उन्होंने मीडिया से चाचा के साथ बहुत से किस्से साझा किए हैं। साथ ही राखी बांधते तस्वीरें भी दीं। माला तिवारी से संबंधित उनकी एक दोस्त ने भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन फर्जी दावों पर गुस्सा जाहिर किया। साथ ही मानहानि का केस करने की भी बात कही।
कौन थी राजकुमारी कौल ?
अटल का ग्वालियर में 25 दिसंबर 1924 को उनका जन्म हुआ था। वहीं विक्टोरिया कॉलेज से उन्होंने पढ़ाई की। कॉलेज के दिनों से ही उनकी एक महिला मित्र थीं राजकुमारी कौल, जो अपने आखिरी समय तक अटल जी के साथ थीं। दोनों ग्वालियर के विक्टोरिया कॉलेज (अब लक्ष्मीबाई कॉलेज) में सहपाठी थे। अटल जी कॉलेज के दिनों में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में प्रचारक और जनसंघ की राजनीति में सक्रिय रहे।
बहरहाल, जीवन की गाड़ी आगे बढ़ी। अटल जी मुख्यधारा की राजनीति में सक्रिय हो गए और इसी बीच राजकुमारी कौल के पिता ने उनकी शादी एक कॉलेज प्रोफेसर ब्रिज नारायण कौल से कर दी। राजकुमारी कौल ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैंने और अटल बिहारी वाजपेयी ने कभी इस बात की जरूरत नहीं महसूस की कि इस रिश्ते के बारे में कोई सफाई दी जाए।'
ये निकला नतीजा
तो जैसा कि आपने देखा सोशल मीडिया के दावे बिल्कुल झूठ निकले। फोटो में दिख रही लड़की 'राजकुमारी कौल' नहीं बल्कि अटल जी की भतीजी 'माला तिवारी' हैं। भतीजी को लेकर किए गए फर्जी दावों की पोल खुलते ही बहुत ये यूजर्स ने पोस्ट डीलिट कर दीं।