- Home
- Fact Check News
- NCB ऑफिसर समीर वानखेड़े ने शाहरुख को सुनाते हुए आर्यन को मारा थप्पड़... जानें क्या है मैसेज का सच?
NCB ऑफिसर समीर वानखेड़े ने शाहरुख को सुनाते हुए आर्यन को मारा थप्पड़... जानें क्या है मैसेज का सच?
- FB
- TW
- Linkdin
वायरल पोस्ट में क्या है?
वायरल पोस्ट में लिखा है, आपने बच्चों को पैसा दिया। आधुनिका सुख सुविधाएं दी। मगर एक बाप बनकर बच्चे को संभाल नहीं पाए। उसी का यह नतीजा है। मुंबई के असली सिंघम समीर वानखेड़े, जिन्होंने शाहरुख खान के साथ लाइव कॉल में आर्यन को मारे थप्पड़।
वायरल पोस्ट के अलावा कई मीडिया संस्थानों में भी इस बात का जिक्र है, जिसमें कहा गया है कि आर्यन को हिरासत में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने दो थप्पड़ मारे। पूरी घटना को उनके पिता शाहरुख को सुनाया। इस कहानी के जरिए ये बताया गया कि अगर उन्होंने अपने बेटे को पहले थप्पड़ मारा होता तो आर्यन इतना नहीं बिगड़ता और ड्रग एडिक्ट नहीं बनता।
कहानी को शेयर करते हुए बताया गया है कि एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े बॉलीवुड के असली सिंघम हैं। वायरल कहानी में बताया गया है कि बेटे की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख ने वानखेड़े को फोन किया और उनसे आर्यन की देखभाल करने का अनुरोध किया। वानखेड़े ने शाहरुख को होल्ड पर रहने को कहा। इसके बाद उन्होंने आर्यन को फोन किया और दो थप्पड़ मारे। वानखेड़े ने उनसे कहा, मिस्टर खान। अगर आपने अपने बेटे को समय पर थप्पड़ मारा होता तो वह यहां मेरे सामने नहीं बैठा होता।
वायरल न्यूज का सच क्या है?
वायरल न्यूज की पड़ताल करने के लिए कुछ की वर्ड के जरिए सर्चिंग की गई। तब समीर वानखेड़े का एक बयान मिला, जिसके मुताबिक, उन्होंने कहानी को पूरी तरह से निराधार बताते हुए खारिज कर दिया। मुख्यधारा के किसी भी मीडिया ने ऐसी किसी घटना की सूचना नहीं दी।
समीर वानखेड़े ने वायरल पोस्ट पर कहा, एनसीबी एक प्रोफेशनल एजेंसी है। यहां तक कि बचाव पक्ष ने भी हमारे प्रोफेशनल अंदाज और जिस तरह से हमने आरोपी को कानूनी मदद कराई उसकी सराहना की है।
आर्यन खान को 3 अक्टूबर 2021 को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें एनसीबी ने कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारकर गिरफ्तार किया। छापेमारी के वक्त कथित तौर पर रेव पार्टी चल रही थी।
निष्कर्ष
वायरल न्यूज की पड़ताल करने पर पता चला कि कहानी पूरी तरह से फेक है। एनसीबी ने खुद इस बात का खंडन किया कि उन्होंने कस्टडी में आर्यन को थप्पड़ मारा हो। समीर वानखेड़े ने कहा कि NCB एक प्रोफेशनल संस्थान है।
ये भी पढ़ें..
James Bond की फिल्म में इस्तेमाल पुल के साथ सेल्फी लेना चाहती थी लड़की, लेकिन एक चूक से हुई मौत
ये प्रथा अजीब है! इस देश में पति की मौत होने पर कुल्हाड़ी से काट देते हैं पत्नी की उंगलियां
सावधान! अपने बच्चों की जरूरत से ज्यादा तारीफ करते हैं तो संभल जाइए, हो सकता है भारी नुकसान
विमान में विंडो सीट पर बैठने का क्या खतरा है, flight attendant ने किया डराने वाला खुलासा