- Home
- Fact Check News
- जर्जर हो चुका शरीर और लाल आंखें क्या अस्पताल में ऐसी हो गई थी इरफ़ान खान की हालत...जानें पूरा सच
जर्जर हो चुका शरीर और लाल आंखें क्या अस्पताल में ऐसी हो गई थी इरफ़ान खान की हालत...जानें पूरा सच
- FB
- TW
- Linkdin
प्रसिद्ध अभिनेता इरफ़ान खान की मौत अप्रैल 29 को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में हुई थी। लाइफ़ ऑफ़ पाई, द नेमसेक जैसी फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले 53-वर्षीय खान न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पिछले दो सालों से जूझ रहें थे। खान हॉलीवुड में भी अपने अभिनय के झंडे गाड़ चुके थे। इरफ़ान खान से जुड़े वायरल पोस्ट में दो तस्वीरों की एक कोलाज शेयर की गयी है जिसके ज़रिये दावा किया गया है की ये उनके आखिरी क्षणों की तस्वीर है।
वायरल पोस्ट क्या है?
फ़ेसबुक पर ये पोस्ट इस कैप्शन के साथ वायरल है: मुस्लिमों से नफरत करते है बोलने वालों आज इरफान खान के लिए देशवासियों का प्यार भी देख लेना। नफरत कसाब वाली करतूतों से है कलाम और इरफान तो दिलों में बसते है। पोस्ट में दिखाए कोलाज में जहां एक तस्वीर में उनका चेहरा ज़र्द पीला है और वो एक हॉस्पिटल बेड पर लेटे हैं वहीं दूसरी तस्वीर में तंदुरुस्त नज़र आ रहे हैं।
क्या दावा किया जा रहा है?
कोलाज में एक तस्वीर में इरफान काफी स्वस्थ नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में अस्पताल में जर्जर हो चुका शरीर और लाल आंखों वाले एक पेशेंट की फोटो है।
सोशल मीडिया के अलावा छोटी मोटी न्यूज़ पोर्टल्स पर तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि ये इरफान की आखिरी तस्वीर है।
सच क्या है?
हमने गूगल किया तो मालूम हुआ इरफान खान की मौत से पहले अस्पताल से उनकी कोई फ़ोटो जारी नहीं की गई थी। ये तस्वीर इरफान की नहीं है बल्कि किसी दूसरे शख्स के चहरे के ऊपर खान के चहरे को मॉर्फ़ किया गया है। रिवर्स इमेज सर्च के सहारे बूम को वायरल पोस्ट में शेयर की तस्वीर से मिलती जुलती एक तस्वीर मिली। ये तस्वीर कई न्यूज़ रिपोर्ट्स में फ़रवरी 2015 में इस्तेमाल की गयी थी।
ये निकला नतीजा
हिंदुस्तान टाइम्स में छपे एक खबर के हिसाब से तस्वीर में दिख रहे इंसान का नाम सुरेशभाई पटेल है। तस्वीर अल्बामा, अमेरिका में तब ली गयी थी जब एक पुलिसकर्मी के हाथो पटेल 13 फ़रवरी, 2015 को घायल हो गए थे। पटेल परिवार ने बाद में एक लॉ सूट भी दायर किया था। इस खबर के बारे में और जानकारी यहां और यहां प्राप्त करें। इस फोटो को इस्तेमाल कर लोग लाइक्स कमेंट और फॉलोवर्स के लिए ऐसी हरकतें हैं।
(असली तस्वीर)
इरफान खान की आखिरी तस्वीर बस इतनी ही मीडिया में सामने आई जब उनको अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था। इसके अलावा सोशल मीडिया पर इरफान खान की अस्पताल से कोई फोटो जारी नहीं की गई।
इरफान खान साल 2018 से कैंसर से बीमार थे। वे लगातार लंदन में इलाज करवाते हुए सोशल मीडिया पर चिट्ठियां लिखा करते थे। उनके खत पढ़ पूरा देश रो पड़ा था। उनके देहांत से तीन दिन पहले ही उनकी मां का भी निधन हुआ था। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि, इरफान मां के बेहद करीब थे इसलिए ये सदमा वो सहन न कर सकें और चल बसे।
इरफान की पत्नी सुतापा ने परिवार की ओर से अधिकारिक बयान देकर इरफान के गुजर जाने पर शोक जाहिर किया। उन्होंने बहुत सी बातें लिखीं। उन्होंने ये भी लिखा कि वो इरफान के सपनों को पूरा करेंगी। वो चाहेंगी बच्चे बाबिल और अयान पिता के सिखाए नियम कायदों को ध्यान में रखकर जिंदगी की नाव को आगे बढ़ाएं।