- Home
- Fact Check News
- Fact Check: जल्द ही BJP छोड़ने वाले हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया? ब्रेकिंग न्यूज वायरल, जानें सच
Fact Check: जल्द ही BJP छोड़ने वाले हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया? ब्रेकिंग न्यूज वायरल, जानें सच
- FB
- TW
- Linkdin
बीजेपी और कांग्रेस के बीच सिंधिया को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। सोशल मीडिया पर इस वायरल हो रही ब्रेकिंग न्यूज ने खलबली मचा दी है।
वायरल पोस्ट क्या है?
ट्विटर पर “India TV” (@IndiaTVPoll) नाम के एक ट्विटर हैंडल से यह दावा किया जा रहा है। इस ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल फोटो में इस्तेमाल किया गया लोगो न्यूज चैनल “India TV” के लोगो जैसा ही है।
स्टोरी लिखे जाने तक इस ट्वीट को 11,000 से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है और 2700 से ज्यादा बार इसे रीट्वीट किया गया है। सोशल मीडिया यूजर समझ रहे हैं कि यह ट्वीट न्यूज चैनल “इंडिया टीवी” का है। इसे फेसबुक पर भी बहुत से लोग शेयर कर रहे हैं।
क्या दावा किया जा रहा है?
इस ट्वीट में लिखा गया है, “सूत्रों के हवाले से खबर- भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार तक भाजपा छोड़ने की तैयारी में, बोले- " मंत्री बनाओ या परिणाम भुगतने को तैयार रहें शिवराज, इनके कारण इज्जत भी गई और कुछ मिला भी नहीं, मामा और मोदी ने मिलकर फंसाया।
सच क्या है?
जो ट्विट ब्रेकिंग न्यूज के साथ वायरल हो रहा है वो ट्विटर हैंडल न्यूज चैनल “इंडिया टीवी” का आधिकारिक ट्विटर हैंडल नहीं है। दरअसल, इस हैंडल के परिचय में स्पष्ट रूप से यह लिखा गया है कि यह एक पैरोडी अकाउंट है। इसकी प्रोफाइल फोटो में भी इंडिया टीवी के लोगो के साथ “फर्जी” लिखा हुआ है।
सिंधिया और बीजेपी
ज्योतिरादित्य सिंधिया के पर्सनल असिस्टेंट पुरुषोत्तम पराशर ने मीडिया से कहा कि, वायरल ट्वीट फर्जी है और इस तरह के कई आर्टिकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पराशर ने हमें कुछ अखबारों की क्लिपिंग भेजीं, जिसमें दावा किया गया है कि सिंधिया और भाजपा के बीच सब ठीक नहीं है। पराशर ने कहा कि ये खबरें निराधार हैं, इन्हें कांग्रेस ने छपवाया और प्रसारित किया है।
सिंधिया ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में 11 मार्च को बीजेपी जॉइन की थी। मध्य प्रदेश के गुना से सांसद सिंधिया इसके पहले 18 साल तक कांग्रेस में रहे और पार्टी में उपजे मतभेदों के चलते कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जॉइन कर ली थी।
ये निकला नतीजा
सोशल मीडिया पर किया जा रहा यह दावा गलत है कि सिंधिया मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट में जगह नहीं मिलने से नाराज हैं और बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में लौटना चाहते हैं।