- Home
- Fact Check News
- कंगना रनौत गैंगस्टर अबू सलेम के संग गई थीं बार? वायरल हो रही इस तस्वीर की सच्चाई है चौंकाने वाली
कंगना रनौत गैंगस्टर अबू सलेम के संग गई थीं बार? वायरल हो रही इस तस्वीर की सच्चाई है चौंकाने वाली
- FB
- TW
- Linkdin
कंगना रनौत इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत कि मृत्यु के बाद से रनौत ने फ़िल्म इंडस्ट्री के कई नामी गिरामी लोगों पर निशाना साधते हुए कई बयान दिए हैं जिसकी वजह से सोशल मीडिया दो खेमों में बंटा हुआ है। जहां एक खेमा कंगना के साथ है, वहीँ दूसरा खेमा उनके ख़िलाफ़ खड़ा है।
वायरल पोस्ट क्या है?
वायरल पोस्ट के साथ लिखा कैप्शन कहता है 'अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम के साथ "लस्सी" पीती कंगना'
यही तस्वीर फ़ेसबुक पर मिलते जुलते दावों के साथ भी वायरल है।
फैक्ट चेक
जांच-पड़ताल पता लगाया कि ये दावा फ़र्ज़ी है और 2017 में ली गयी इस तस्वीर में रनौत के साथ फ़िल्म जर्नलिस्ट मार्क मैनुएल हैं ना कि अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम। हाल ही में महाराष्ट्र पुलिस के बारे में तल्ख़ बयान देने के बाद से रनौत चर्चा में रहीं हैं।
रिवर्स इमेज सर्च कर के हफ़्फिंगटन पोस्ट में वर्ष 2017 में छपी एडिटोरियल लेख निकाली जिसमे यही तस्वीर दिखाई देती है।
लेख में छपे एक अंश के अनुसार ये तस्वीर खार के एक डाइन-इन रेस्टोरेंट में ली गयी थी। "जैसा की वो वक़्त जब कॉर्नर हाउस, खार में कुछ महीने पहले ये तस्वीर ली गयी थी। ये कंगना की फ़िल्म सिमरन को सेलिब्रेट करने के लिए आयोजित एक शैंपेन ब्रंच था। कंगना वाइन पी रही थी। मैं बियर पी रहा था।"
ये निकला नतीजा
फैक्ट चेक में ये साबित हो गया कि कंगना के साथ इस वायरल तस्वीर में मौजूद शख्स गैंगस्टर अबु सलेम नहीं है।