- Home
- Fact Check News
- Fact Check: मुस्लिम से शादी रचा शाइस्ता सुल्तान बन गईं कपिल मिश्रा की बहन? जानें इस वायरल फोटो का सच
Fact Check: मुस्लिम से शादी रचा शाइस्ता सुल्तान बन गईं कपिल मिश्रा की बहन? जानें इस वायरल फोटो का सच
- FB
- TW
- Linkdin
कपिल मिश्रा पहले वो आम आदमी पार्टी के बागी विधायक रहे हैं। फिर उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली। इसके बाद से वो लगातार चर्चा में रहे हैं। अब उनकी फैमिली को लेकर लव जेहाद के दावे किए जा रहे हैं।
वायरल पोस्ट क्या है?
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लोग पोस्ट करते हुए लिख रहे हैं, "#दिल्ली में हिन्दू #मुसलमान के बीच दंगे कराने वाले #कपिल #मिश्रा की बहन ने की #शहज़ाद #अली से की शादी।" इस भ्रामक पोस्ट को फेसबुक पर हजारों लोग शेयर कर चुके हैं।
फैक्ट चेक
पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है। वायरल तस्वीर चार साल पुरानी है और इसमें दिख रही लड़की कपिल मिश्रा की बहन नहीं है। ये तस्वीर अशिता और शकील नाम के एक दंपति की है, जिनकी शादी 2016 में कर्नाटक के मैसूर में हुई थी। उन्होंने 12 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी कर ली थी।
कैसी की पड़ताल?
तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें coastal digest.com नाम की एक वेबसाइट की एक खबर मिली, जिसमें ये तस्वीर मौजूद थी। खबर कर्नाटक के मांड्या के रहने वाले अशिता बाबू और शकील अहमद की शादी के बारे में थी. अशिता और शकील की शादी इसलिए चर्चा में आ गई थी क्योंकि कुछ हिन्दूवादी संगठनों ने इस शादी को 'लव जिहाद' का नाम देकर विरोध किया था। अशिता हिन्दू हैं और शकील मुस्लिम। वे दोनों 12 साल से प्रेम संबंध में थे। शुरुआत में दोनों के परिवार भी इस शादी के लिए राजी नहीं थे लेकिन बाद में वे मान गए थे।
अशिता और शकील की शादी मैसूर में 17 अप्रैल, 2016 को हुई थी। शादी का विरोध होने की वजह से शादी में पुलिस का पहरा भी था। खबरों के मुताबिक, शादी के कुछ दिनों पहले अशिता ने अपना धर्म बदलकर इस्लाम अपना लिया था और उनका नाम शाइस्ता सुल्तान हो गया था। द इंडियन एक्सप्रेस और एनडीटीवी ने भी इस शादी को लेकर खबर की थी।
वायरल पोस्ट को लेकर कपिल मिश्रा ने भी स्पष्ट कर दिया है कि ये भ्रामक है। मीडिया से बात करते हुए कपिल ने कहा है कि उनकी तीन बहनें हैं, जिनमें से दो की शादी हो चुकी है। कपिल के मुताबिक, उनकी सगी या दूर के रिश्ते की किसी बहन की शादी मुस्लिम से नहीं हुई है।
ये निकला नतीजा
यहां पर हमारी पड़ताल में ये बात साबित होती है कि वायरल पोस्ट में कही जा रही बात गलत है। इस तस्वीर का कपिल मिश्रा और उनकी बहन से कोई लेना देना नहीं है।
मिश्रा आम आदमी पार्टी के बागी विधायक रहे हैं। मिश्रा ने विधायक के रूप में अपनी शपथ संस्कृत में ली थी। मिश्रा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंबेडकर कॉलेज से बीए और फिर सोशल वर्क में एमए की पढ़ाई की। अपने कॉलेज टाइम से ही सामाजिक आंदोलन से जुड़ गए थे। वे ‘यूथ ऑफ जस्टिस’ नाम के संगठन के को-फाउंडर भी रहे हैं।